अजमेर

कृपया स्टार्ट करने से पहले जांच लें… क्योंकि बस के नीचे है ‘जिंदगी’

मोहर्रम के चलते कायड़ विश्राम स्थली (kayad vishram sthali )में इन दिनों मिनी उर्स सा नजारा दिखाई दे रहा है। प्रदेशभर सहित कई प्रांतों से जायरीन यहां बसों समेत अन्य वाहनों के जरिए पहुंचे हैं।

Sep 03, 2019 / 11:15 am

Preeti

1/3

अजमेर . मोहर्रम के चलते कायड़ विश्राम स्थली (kayad vishram sthali )में इन दिनों मिनी उर्स (mini urs) सा नजारा दिखाई दे रहा है। प्रदेशभर सहित कई प्रांतों से जायरीन (jaayareen)यहां बसों समेत अन्य वाहनों के जरिए पहुंचे हैं। विश्राम स्थली पर हालात यह हैं कि बड़ी संख्या में जायरीन अपनी बसों (bus)के नीचे खाना बनाते और आराम(rest) फरमाते नजर आते हैं

2/3

बड़ी संख्या में जायरीन अपनी बसों (bus)के नीचे खाना बनाते और आराम(rest) फरमाते नजर आते हैं। यहां पूर्व में बसों की चपेट में आने से हुए हादसों (Accidents) के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में कभी भी किसी बड़े हादसे की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

3/3

बस चालकों से भी हमारा अनुरोध है कि स्टार्ट(start) करने से पहले पूरी तरह जांच लें, क्योंकि बस के नीचे हैं ‘जिंदगी’ जिनके सपने आपकी थोड़ी सी लापरवाही (carelessness)से कुचल सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / कृपया स्टार्ट करने से पहले जांच लें… क्योंकि बस के नीचे है ‘जिंदगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.