पुलिस पड़ताल में अनुराधा ने बताया कि 6 सितम्बर सुबह ज्योति उसके कमरे पर आई थी। दोनों बातें कर रही थीं कि ज्योति के मोबाइल पर उसके प्रेमी का कॉल आया। ज्योति ने उसके सामने ही उससे बात की, जो उसको नागवार गुजरी। उसने ज्योति के साथ में पहले शराब का सेवन किया। इस दौरान दोनों में बोलचाल हो गई। उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में अनुराधा और ज्योति के बीच आए युवक को भी थाने बुलाकर पूछताछ की। हालांकि पुलिस पडताल में अब तक युवक की लिप्तता सामने नहीं आई।
अनुराधा के घर पर हुई मुलाकात
पुलिस पड़ताल में आया कि ज्योति का अनुराधा के घर आना-जाना था। यहां उसकी मुलाकात उसके प्रेमी से हो गई। अनुराधा ने अपने प्रेमी को टोका, लेकिन ज्योति और उसके बीच बढ़ता प्रेम प्रसंग उसे नागवार गुजरा।
फ्रेंड की गला घोंटकर हत्या, लाश के साथ बिताई रात, नशे में उगला सच
दबाने के बाद मरोड़ दी गर्दन
अनुराधा ने गला घोंटने के बाद बेहरमी से ज्योति की गर्दन मरोड़ दी। मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम में भी उसकी गर्दन टूटी मिली। शव दो दिन पुराना होने के कारण फंदा कसने के मार्क स्पष्ट नजर नहीं आए। हालांकि मृत्यु के कारण एफएसएल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेंगे।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार 8 सितम्बर को पाली में अपने मित्र के सामने नशे में हत्या का राज उगलने वाली अनुराधा के मकान से रामगंज थाना पुलिस ने ज्योति का शव बरामद किया।
पुलिस ने अनुराधा को प्रकरण में गिरफ्तार कर पड़ताल की तो सामने आया कि दोनों क्षेत्र की महिलाओं को ब्याज पर पैसा देने का काम करती थीं। उनमें अच्छी दोस्ती थी मगर प्रेम त्रिकोण के चलते वारदात पेश आई।
पत्नी को फोन कर बोला-मैं आ रहा हूं, खीर बनाकर तैयार रखना, लेकिन अधूरी रह गई ख्वाहिश
इनका कहना है…
आरोपी अनुराधा से प्रकरण में सभी पहलूओं पर गहनता से पड़ताल हो चुकी है। उसने प्रेमी व उसके बीच आई सहेली ज्योति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की वारदात अंजाम देना कबूल कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
सतेन्द्र सिंह नेगी, थानाप्रभारी, रामगंज