प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी ने बताया कि गरीब नवाज़ के 810वें उर्स के मौक़े पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी ने चादर सौंपी है। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं महासचिव और प्रभारी अजय माकन, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य नेता चादर लेकर पहुंचेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम गहलोत, प्रभारी माकन सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया जाएगा। देश के कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कई राज्यों के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल होंग।
read more: वक्फ बोर्ड के चेयरमेन खानू खां बुधवाली लाए चादर अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 810 वें उर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर पेश की गई। वक्फ बोर्ड के चेयरमेन खानू खां बुधवाली चादर लेकर पहुंचे। उन्होंने दरगाह में जायरीन की भीड़ के बीच मजार शरीफ पर चादर पेश की। बाद में मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश पढ़ा।बुधवाली दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री गहलोत की चादर लेकर अजमेर पहुंचे।
पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच वे चादर लेकर आए। इस दौरान निजाम गेट से आस्ताना शरीफ तक आरएसी और पुलिस के जवानों ने विशेष सुरक्षा घेरा बनाए रखा। जायरीन की भीड़ के बीच बुधवाली चादर लेकर मजार शरीफ तक पहुंचे। खादिम यासिर गुर्देजी ने चादर पेश की। जबकि अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने जियारत कराई।