अजमेर

नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला

जन अधिकारी समिति की पहल हुई सफल , फुटबॉल मैच से पहले अजमेर जिले की खिलाडि़यों की फिल्म इट्स ए गोल
ग्रामीण क्षेत्र की फुटबॉल खिलाडि़यों ने सोमवार शाम नई दिल्ली िस्थत नीदरलैंड दूतावास में फीफा विश्वकप फुटबॉल का मुकाबला बड़ी स्क्रीन पर देखा। इससे पहले समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो में बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए बनी फिल्म ईट्स ए गोल का भी प्रदर्शन किया गया।

अजमेरNov 22, 2022 / 12:18 am

Dilip

नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला,नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला

अजमेर.ग्रामीण क्षेत्र की फुटबॉल खिलाडि़यों ने सोमवार शाम नई दिल्ली िस्थत नीदरलैंड दूतावास में फीफा विश्वकप फुटबॉल का मुकाबला बड़ी स्क्रीन पर देखा। इससे पहले समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो में बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए बनी फिल्म ईट्स ए गोल का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दूतावास के उपराजदूत निजरेंड्स, जोश व दूतावास के अधिकारियों ने भी बालिका खिलाडियों के साथ मैच देखने आनंद लिया।
खेलेंगे तो खिलेंगे, पढेंगे तो बढेंगे नारे को बुलंद बनाते हुए बालिकाओं ने दिल्ली के दूतावास में विश्व कप फुटबॉल का मैच खेला तो उनकी खुशी देखते ही बनी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गए मुकाबले को बड़ी स्क्रीन पर देख कर खेल की बारीकियों को देखा। खिलाडि़यों में नए आत्मविश्वास का संचार हुआ। जनअधिकार समिति अध्यक्ष इंदिरा पंचोली ने बताया कि उनका कार्यक्रम फुटबॉल फॉर फ्रीडम व यूनिटी के संदेश के जरिए ग्रामीण बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। बालिकाओं को पुरुषों के समान प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला मिला। इनके साथ कोच भी मौजूद रहे।
सेवादल कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रतीकात्मक यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगे सेवादल कार्यकर्ता

अजमेर.कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो पद यात्रा में अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।इससे पूर्व सेवादल कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक यात्रा निकाली।अजमेर में भी सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय नागौरा के संयोजन में डॉ श्रीगोपाल बाहेती, सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व अजमेर संभाग के प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदेश सचिव व अजमेर शहर प्रभारी रासासिंह, चिराकुद्दीन पिंजारा के नेतृत्व में भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा निकाली गई। जो गंगा माई मंदिर से शुरू होकर मलूसर रोड़, जटिया बस्ती, पांच दुकान आदि क्षेत्रों में होते हुए पुनः गंगा माई मंदिर आकर संपन्न हुई, विजय नागौरा ने बताया कि ऐसी प्रतिकात्मक यात्रा अजमेर के अलग अलग क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इससे पूर्व विचार गोष्ठी आयोजित की गई इसमें वक्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी दी। यात्रा 3 से 6 दिसंबर के मध्य राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा लगभग 21 दिन राजस्थान में रहेगी। इस मौके पर जयशंकर चौधरी, रामधन जाट, ब्यावर प्रभारी राजकुमार पांड्या, मजाब काठात, प्रीतपाल सिंह, प्रदीप कुमार, गोपेश नैयर, रामलाल खींची, रामचंद्र गुजर, हरिप्रसाद जाटव अशोक सूकरिया, मुकेश सबलानिया आदि शामिल रहे।

Hindi News / Ajmer / नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.