अजमेर

Ajmer’s Proud: देश की सरहद पर पैनी नजर रखेगी अजमेर की बेटी

कड़ी मेहनत और योग्यता के बूते वह आर्मी और नेवी के लिए चयनित हो गई। इसमें नताशा ने आर्मी को चुना। उन्होंने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में साल भर कठिन प्रशिक्षण पूरा किया है।

अजमेरSep 11, 2019 / 06:04 pm

raktim tiwari

बेटों से किसी भी स्तर पर अब बेटियां (daughters) कमतर नहीं है। वे अपनी योग्यता (eligibility), मेहनत (hard work) और दृढ़ इच्छा शक्ति के बूते कामयाबी के शिखर (success) पर पहुंच रही हैं। अजमेर की बेटी नताशा वैष्णव भी इसमें शामिल हैं। नताशा जल्द भारतीय सेना (indian army) में शामिल होकर सरहद की रक्षा करेगी।
सेंट मेरीज कॉन्वेंट से बारहवीं और जयपुर के निजी कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (electrical engineering) करने वाली नताशा ने शुरुआत से सैन्य सेवा (armed force) में जाने की ठानी थी। नाना और मामा के आर्मी में होने से उन्हें प्रेरणा मिली। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (combined deffence service) उत्तीर्ण करने के बाद उका साक्षात्कार (interview) के लिए बेंगलूरू में चयन हुआ। यहां कड़ी मेहनत और योग्यता के बूते वह आर्मी (indian army) और नेवी (navy) के लिए चयनित हो गई। इसमें नताशा ने आर्मी को चुना। उन्होंने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (Officers training academy) में साल भर कठिन प्रशिक्षण (training) पूरा किया है। उनके पिता ओ. पी. वैष्णव राजकीय कन्या महाविद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष हैं।
read more: Hot Day: सूरज बरसा रहा जाते भादौ में जमकर गर्माहट

देश की रक्षा सर्वोपरी
पत्रिका से बातचीत में नताशा ने कहा कि देश की रक्षा (country security) उनका सर्वोपरी लक्ष्य है। सरहद पर भारतीय तिरंगा (tiranga) सदैव खुले आसमान (open sky) में लहराता रहे यही तमन्ना है। सैन्य सेवा (armed forces) चुनने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की बेटियां (daughters) अब किसी से कम नहीं है। पुलिस (police), डॉक्टर (doctor), इंजीनियर (engineer), शिक्षक (teachers), प्रशासनिक सेवा (administrative service), व्यापार-वाणिज्य (commerce), राजनीति में (politics) महिलाएं परचम लहरा रही हैं। अब तो फाइटर प्लेन (fighter plane) और सीमा सुरक्षा (border security) में भी महिलाएं अग्रणीय हैं। इसी कामयाबी ने उन्हें सेना में जाने के लिए प्रेरित किया है।
read more: RPSC: तैयार हो जाएं नौकरियों के लिए, मुख्य सचिव करेंगे ये फैसला

Hindi News / Ajmer / Ajmer’s Proud: देश की सरहद पर पैनी नजर रखेगी अजमेर की बेटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.