अजमेर

400 करोड़ से एयरपोर्ट लुक में बदल जाएगा राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, इतनी सुविधाएं मिलेंगी

Rajasthan News: अजमेर रेलवे स्टेशन पर 400 करोड़ रुपए की लागत से कई कार्य होंगे

अजमेरJun 17, 2024 / 01:59 pm

Rakesh Mishra

Ajmer railway station: उत्तर-पश्चिम के बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार अजमेर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्टेशन का भवन बहुमंजिला होगा, जिसमें यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इसमें आवास भोजन, शॉपिंग मॉल सहित लिफ्ट, एस्केलेटर्स आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अजमेर स्टेशन पर ब्रह्मा मंदिर पुष्कर और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की वजह से सैकड़ों पर्यटकों व श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है। अजमेर रेलवे स्टेशन पर 400 करोड़ रुपए की लागत से कई कार्य होंगे। स्टेशन भवन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। परियोजना में निर्माण के साथ संचालन और रखरखाव के साथ ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं होंगी।

स्टेशन के अपग्रेडेशन में होंगे यह कार्य

  • मुख्य स्टेशन भवन और वाणिज्यिक ब्लॉक
  • फ्रंट एलिवेशन का लुक एयरपोर्ट की तर्ज पर
  • एयर-कॉन्कोर्स
  • यूटिलिटी ब्लॉक
  • प्लेटफॉर्म नवीनीकरण
  • लिफ्ट
  • एस्केलेटर
  • डीजी सेट, वाटर टैंक, फसाड लाइट, सीसीटीवी।
  • सड़क, पार्किंग स्थल आदि का निर्माण।
  • पानी की सुविधा, चार्जिंग और प्लेटफॉर्म के साथ अतिरिक्त 7 लाइनों का निर्माण।
यह भी पढ़ें

लॉरेन्स का गुर्गा भूपेन्द्र सिंह खरवा अजमेर से गिरफ्तार

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / 400 करोड़ से एयरपोर्ट लुक में बदल जाएगा राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, इतनी सुविधाएं मिलेंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.