scriptAjmer News : बारिश से पहले उफना सीवरेज, बहा गंदा पानी | Ajmer News: Sewerage overflows before rain, dirty water flows | Patrika News
अजमेर

Ajmer News : बारिश से पहले उफना सीवरेज, बहा गंदा पानी

अजमेर. मानसून का दौर अभी शुरू नहीं हुआ है। प्री-मानसून की बारिश में ही शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खुल गई है। सोमवार रात्रि वैशालीनगर बधिर विद्यालय के बाहर मुय मार्ग पर सीवरेज का पानी उफन गया। पानी के दबाव के चलते ढक्कन भी उखड़ गया और पानी की धार मुय मार्ग पर बह गई। […]

अजमेरJun 25, 2024 / 03:50 pm

Supriya Rani

अजमेर. मानसून का दौर अभी शुरू नहीं हुआ है। प्री-मानसून की बारिश में ही शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खुल गई है। सोमवार रात्रि वैशालीनगर बधिर विद्यालय के बाहर मुय मार्ग पर सीवरेज का पानी उफन गया। पानी के दबाव के चलते ढक्कन भी उखड़ गया और पानी की धार मुय मार्ग पर बह गई। इससे क्षेत्र में राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हुई।

गुलाबबाड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं

वार्ड संया 52 में साईविहार कॉलोनी, दानमल माथुर कॉलोनी, कृपाल नगर, रामदेव विहार कॉलोनी, चार ढाणों की बावड़ी, मायला बेरा क्षेत्र में करीब एक साल से सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई सड़क की मरमत नहीं की गई है। गत दिनों बारिश में क्षेत्र में कई जगह जलभराव हो गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ठेकेदार ने मनमर्जी से डामर की जगह सीसी रोड बना दी, जबकि खुदाई के वक्त जिस प्रकार की सड़क होती है ठेकेदार को वैसी ही बनानी चाहिए। क्षेत्रवासियों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में बिरदीचंद, सुरेन्द्र मारोठिया, कैलाश, सुंदर, पवन बैरवा, रविन्द्र सांखला, गणेश महावर, बबीता सेन, विजय निर्वाण, निर्मला शर्मा, महेन्द्र सिसोदिया आदि के हस्ताक्षर शामिल हैं।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News : बारिश से पहले उफना सीवरेज, बहा गंदा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो