अजमेर

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का बड़ा बयान, किया यह दावा

भाजपा की पहली सूची में अजमेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने पर भागीरथ चौधरी ने खुशी जताई है

अजमेरMar 22, 2019 / 04:29 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर। भाजपा की पहली सूची में अजमेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने पर भागीरथ चौधरी ने खुशी जताई है और रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा भी किया है। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने जो उन पर भरोसा किया है वह उस पर खरा उतरेंगे और जीत भी हासिल करेंगें।
चौधरी ने कहा कि वह सदैव जनता के बीच में रहकर काम किया है और आगे भी निरंतर ऐसा ही करूंगा। चौधरी ने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक कार्यकर्ता ईमानदारी और मेहनत से भाजपा को जीत दिलाएगा।
चौधरी ने कहा कि अशोक गहलोत ने सत्ता में आने के लिए झूठ बोला कि 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ कर दूंगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं किया और झूठ बोल कर सत्ता में आ गए।
उन्होंने ने कहा कि अजमेर संसदीय सीट भारी मतों से जीतेंगे, प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीतेंगे और एक बार फिर नरेंद्र भाई मोदी को पूरे बहुमत से देश का प्रधानमंत्री बनाएंगें। मोदी ने देश का दूनिया में वैभव बढ़ाया है।
भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि हमारा दुर्भाग्य रहा कि अजमेर लोकसभा उपचुनावों में भाजपा हार गई और उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा, जो उम्मीदवार जीता वह केवल केकड़ी का एमपी बन कर रह गया।
तीसरी पर जाट समुदाय को प्रतिनिधित्व
भाजपा ने लगातार तीसरी बार जाट समुदाय को अजमेर से मौका दिया है। 2014 में तत्कालीन जलदाय मंत्री सांवरलाल जाट को अजमेर से उतारा गया था। उन्होंने तत्कालीन कॉरपॉरेट अफेयर और मौजूदा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को 1.41 लाख वोट से हराकर चुनाव जीता।
जाट की 2017 में निधन होने पर अजमेर लोकसभा सीट के उपचुनाव हुए। यहां से भाजपा ने जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को उतारा। लेकिन लांबा को मौजूदा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हराया। अब भाजपा ने भागीरथ चौधरी पर दांव खेला है।

Hindi News / Ajmer / अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का बड़ा बयान, किया यह दावा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.