scriptखुद को जिंदा साबित करने में लग गया एक साल, मामला सुनकर विभाग में मचा हड़कंप | Ajmer Lady's Widow Pension Stopped By Declaring Dead | Patrika News
अजमेर

खुद को जिंदा साबित करने में लग गया एक साल, मामला सुनकर विभाग में मचा हड़कंप

टॉडगढ़ तहसील के बंजारी गांव निवासी गट्टू देवी (85) उस समय सदमे में आ गईं, जब उनको मृत घोषित कर उनकी विधवा पेंशन रोक दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में हड़कंप मच गया।

अजमेरMay 02, 2023 / 12:06 pm

Akshita Deora

gattu.jpg

अभी मैं…जिंदा हूं।

अजमेर. टॉडगढ़ तहसील के बंजारी गांव निवासी गट्टू देवी (85) उस समय सदमे में आ गईं, जब उनको मृत घोषित कर उनकी विधवा पेंशन रोक दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है। गट्टू देवी को प्रतिमाह 1,500 रुपए पेंशन मिलती थी। पिछले साल फरवरी 2022 के बाद पेंशन मिलनी बंद हो गई। पुत्र चुन्नीलाल रेगर ने पंचायत समिति में छानबीन की। यहां मृत्यु प्रमाण पत्र को सत्यापित किए बिना उनकी माता को मृत घोषित करना उजागर हुआ। गट्टू देवी बायोमेट्रिक पहचान के लिए ई-मित्र केंद्र भी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

तांगे वाले की बेटी बोलकर उड़ाते थे मजाक, अब दुनिया में कायम की मिसाल

 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है। विभाग ने गट्टू देवी की पहचान का सत्यापन कराया है। निदेशक हरिमोहन मीणा ने कहा कि अगले महीने से पेंशन शुरू हो जाएगी और बकाया भी जमा हो जाएगा।

https://youtu.be/2GKgF1uyWo8

Hindi News / Ajmer / खुद को जिंदा साबित करने में लग गया एक साल, मामला सुनकर विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो