scriptजिला प्रमुख चुनाव के लिए सियासी ड्रामा : देखिए तस्वीरें | Patrika News
अजमेर

जिला प्रमुख चुनाव के लिए सियासी ड्रामा : देखिए तस्वीरें

अजमेर जिला प्रमुख का चुनाव भाजपा के गले की फांस बन गया है। भाजपा के चिह्न पर जीती सुशील कंवर पलाड़ा की बगावत के बाद भाजपा की राह मुश्किल हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीलाल गुर्जर ने भाजपा की बागी व निर्दलीय उम्मीदवार सुशील कंवर पलाड़ा के समर्थन में नाम वापस ले लिया है। भाजपा की ओर से महेन्द्र सिंह मझेवला को उम्मीदवार है। भाजपा के कुल 21 उम्मीदवारों में से अब बगावत के बाद सीसधे तौर पर 20 उम्मीदवार रह गए हैं जो मतदान करेंगे। लेकिन पलाड़ा के समर्थन में भी भाजपा के और अन्य उम्मीदवार बगावत कर सकते

अजमेरDec 10, 2020 / 02:28 pm

Jai Makhija

Ajmer Jila Pramukh Eelection
1/4

जिला प्रमुख के नामांकन के लिए पहुचने लगे दावेदार भाजपा की तरफ से महेंद्र सिंह मझेवला कर रहे नामांकन दाखिल,

Ajmer Jila Pramukh Eelection
2/4

वार्ड 14 से सदस्य सुशील कंवर पलाड़ा ने निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन दाखिल किए हैं

Ajmer Jila Pramukh Eelection
3/4

अच्छे जिला परिषद पद के प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी श्री लाल ने भाजपा के निर्दलीय उम्मीदवार सुशील कंवर पलाड़ा के समर्थन में नाम वापस लिया

Ajmer Jila Pramukh Eelection
4/4

जिला प्रमुख के चुनाव को देखते हुए सूचना केंद्र चौराहा से कलेक्ट्रेट तक रास्ता बंद

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / जिला प्रमुख चुनाव के लिए सियासी ड्रामा : देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.