भरतपुर दूसरे, टोंक तीसरे नम्बर पर प्रशासन गावों के संग के शिविरों के तहत पट्टा जारी करने में राज्य में 941 पट्टों के साथ म्बर पर भरतपुर दूसरे तथा 532 पट्टों के साथ टोंक जिला तीसरे नम्बर पर है। नागौर 513 पट्टों के साथ चौथे नम्बर पर है। इनके अलावा अन्य कोई जिला ऐसा नही है जिसने 500 पट्टे जारी किए हों। वहीं पट्टा जारी करने में हनुमानगढ़ सबसे निचले पायदान पर है। अलवर,धौलपुर, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर में उप चुनाव की आचार संहिता होने के कारण इन जिलों में प्रशासन गावों के संग अभियान स्थगित है।
यह है राज्य की स्थिति प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में राज्यभर में 11 हजार 884 आवेदन पट्टा जारी करने को प्राप्त हुए हैं। इनमें से 9177 आवेदकों को पट्टे जारी किए गए। 479 बीपीएल परिवारों, गडरिया भेड़पालकों को नि:शुल्क भूमि आवंटन किया गया। 1563 आवेदन खारिज किए। 6919 पट्टे शिविर के दौरान जारी किए गए। 1357 पट्टे शिविर के बाद जारी किए गए।