अजमेर

लॉकडाउन के बावजूद राज्य में राजस्व वसूली में अव्वल रहा अजमेर डिस्कॉम

जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम के मुकाबले टीएडंडी व एटीएंड सी लॉस में कमी आई

अजमेरApr 13, 2020 / 08:45 pm

bhupendra singh

Ajmer Discom :

अजमेर.कोरोना वायरस corona virus के कारण राज्य state में लागू लॉक lock down डाउन से आमजन से लेकर उद्योग धंधे तथा विद्युत तंत्र भी प्रभावित है। मार्च का महीना बिजली कम्पनियों के अहम होता है। इस महीने में बिजली बिल के पेटे वसूली के लिए ताकत झोंकी जाती है। लेकिन लॉक डाउन के कारण पुरानी वसूली तो दूर मीटर की रीडिंग लेने पर भी रोक लग गई। इन सबके बावजूद अजमेर Ajmer dicom डिस्कॉम ने बेहतर तालमेल के साथ राजस्व वसूली revenue recovery में जयपुर jaipur व जोधपुर jodhpur डिस्कॉम Discomको पछाड़ते हुए पहला स्थान tops हासिल किया है। यही स्थिति वितरण हानियां (टीएंडडी लॉस) तथा सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि (एटीएंडसी लॉस) घटाने के मामले में भी रही है। अजमेर डिस्कॉम ने निगम ने बिजली चोरी और अन्य कारणों से होने वाली छीजत पर भी लगाम लगाई। अजमेर डिस्कॉम की छीजत में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 2.5 प्रतिशम की कमी हुई है। इससे भी अजमेर डिस्कॉम को करोड़ रुपए की बिजली बचाने में सफलता मिली।
टीएंडडी लॉस

अजमेर डिस्कॉम ने जयपुर डिस्कॉम के मुकाबले टी एंड डी लॉस में 3.5 प्रतिशत की कमी की है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद अजमेर डिस्कॉम की छीजत 15.31 प्रतिशत है जबकि जयपुर डिस्कॉम की छीजत 18.51 प्रतिशत है। अजमेर डिस्काम ने जोधपुर डिस्कॉम से4.69 प्रतिशत अधिक छीजत कम ही है। जोधपुर डिस्कॉम की छीजत 20 प्रतिशत है। छीजत में कमी लाने से अजमेर डिस्कॉम अपनी 300 करोड़ रुपए बिजली बचाने में सफल रहा।
एटीएंडसी लॉस
एटीएंडी के साथ ही अजमेर डिस्कॉम ने एटी एंड सी लॉस 1.6 प्रतिशत घटाते हुए उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल की है। अजमेर डिस्कॉम का एटीएंडसी लॉस 16.74 प्रतिशत है जबकि जयपुर डिस्कॉम का एटी एंड सी लॉस 21.86 प्रतिशत। वहीं जोधपुर डिस्कॉम की एटी एंड सी दर 23.4 प्रतिशत है जो राज्य में सर्वाधिक है।
राजस्व वसूली

अजमेर डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष में 98.30 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति की शानदार उपलब्धि हासिल की। जबकि जयपुर डिस्कॉम 96 प्रतिशत राजस्व ही हासिल कर सका। वहीं जोधपुर डिस्कॉम 95.75 प्रतिशत ही राजस्व हासिल कर पाया। अजमेर डिस्कॉम ने जयपुर के मुकाबले 3.6 तथा जोधपुर डिस्कॉम के मुबाले 5.09 प्रतिशत राजस्व हासिल किया है। अजमेर डिस्कॉम का वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल बकाया 229.17 करोड में से 213.76 करोड़ सरकारी विभागों का ही रहा गया जो वसूला नहीं जा सका।
read more:ऑयल, केबल व खंभो की सप्लाई रुकी

Hindi News / Ajmer / लॉकडाउन के बावजूद राज्य में राजस्व वसूली में अव्वल रहा अजमेर डिस्कॉम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.