कपड़ा, रेलवे ट्रेकशन (Railway traction), री-रोलिंग उद्योग के लिए नई दर प्रस्तावित की गई है। यह वर्तमान औद्योगिक दर से कम है।रात्रि में बिजली ली तो 10 प्रतिशत तक इंसेंटिव
एलआईपी श्रेणी के जिन उद्योगों का भार 125 केवीए से अधिक है उनके लिए द्यह्यह्नह्वश;टाइम आफ डेह्म्ह्यह्नह्वश; टैरिफ प्लान बनाया गया है। इन उद्योगों द्वारा सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली लेने पर 10 प्रतिशत सरचार्ज (Percentage surcharge) देना होगा। लेकिन यदि ये उपभोक्ता रात्रि 12 से सुबह 6 बजे तक बिजली का उपभोग करते हैं तो उन्हें इस दौरान कुल उपभोग पर 10 प्रतिशत इंसेंटिव दिया जाएगा।13 हजार 981 करोड़ का राजस्व मिलेगा
एलआईपी श्रेणी के जिन उद्योगों का भार 125 केवीए से अधिक है उनके लिए द्यह्यह्नह्वश;टाइम आफ डेह्म्ह्यह्नह्वश; टैरिफ प्लान बनाया गया है। इन उद्योगों द्वारा सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली लेने पर 10 प्रतिशत सरचार्ज (Percentage surcharge) देना होगा। लेकिन यदि ये उपभोक्ता रात्रि 12 से सुबह 6 बजे तक बिजली का उपभोग करते हैं तो उन्हें इस दौरान कुल उपभोग पर 10 प्रतिशत इंसेंटिव दिया जाएगा।13 हजार 981 करोड़ का राजस्व मिलेगा
यह भी पढ़ें
बारिश ने गिराई विद्युत तंत्र पर ‘ बिजली’ अजमेर डिस्कॉम (Ajmer discom) के पास वर्तमान में 55 लाख 50 हजार 878 उपभोक्ता हैं। इनमें सालाना 12 हजार 642 करोड़ राजस्व मिलता है। प्रस्तावित नई दरों से डिस्कॉम को 13 हजार 981 करोड़ का राजस्व मिलने का अनुमान है। हालांकि चालू वित्तीय वर्ष के 6 माह निकल चुके हैं। इसलिए 650 करोड़ ही अतिरिक्त मिल पाएंगे।डीबीएसटी के जरिए होगी खरीदयाचिका में प्रस्तावित किया गया है डिस्कॉम कम्पनियां ऊर्जा विकास निगम से बिजली खरीदेंगी। निगम ही बिजली सप्लायर (Electricity supplier) कम्पनियों को भुगतान करेगा। डिस्कॉम कम्पनियां निगम को डिफ्रेंशियल बल्क सप्लाई टेरिफ(डीबीएसटी) के तहत भुगतान करेंगी इससे विवाद की स्थिति समाप्त होगी।