विद्युत कनेक्शन के दस्तावेजों की भी जांच उपनिरीक्षक बालूराम चौधरी ने कायड़ की शुभम कॉलोनी के स्वयं के नियमनशुदा भूखंड सख्या 53 को छोड़कर उसके पास ही प्राधिकरण की सरकारी 625 वर्गगज जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया और अजमेर विद्युत वितरण निगम से विद्युत कनेक्शन भी ले लिया। अब कनेक्शन के लिए बालूराम द्वारा दिए गए दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है क्योंकि भूखंड संख्या 53 पर विद्युत कनेक्शन नहीं लगा है बल्कि कनेक्शन तो सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान पर लगा है।
विभागीय कार्यवाही की तैयारी अजमेर विकास प्राधिकरण ने उपनिरीक्षक बालूराम चौधरी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए बाड़े की चारदीवारी तोडऩे के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करवाने की भी तैयारी कर ली है। बालूराम के कब्जे मकान व अवैध निर्माण की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को भेजने के साथ एसबीआई को भी भेजी जा रही है। बालूराम का एक पुत्र भी आईजी ऑफिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।