आवेदन शुल्क व प्रथम कड़ी की किश्त सहित अन्य खर्चों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। एडीए आयुक्त नित्या के. ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आवेदन शुल्क व आवेदन के साथ ली जाने वाली राशि तथा लॉटरी या अन्य प्रकार से आवंटन के बाद राशि जमा कराने आदि की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
एडीए फूंक-फूूंक कर रख रहा कदम
अजमेर विकास प्राधिकरण की करीब 18 साल पुरानी पृथ्वीराज नगर योजना व सात साल पुरानी विजयराजे सिंधिया नगर योजनाएं आज भी फलीभूत नहीं हो सकी हैं। ऐसे में एडीए अब नवीन योजनाओं में ऐसी कोई तकनीकी बाधा नहीं आने देगा।
रेरा से पंजीयन का भी दबाव
रेरा में पंजीयन के बाद कॉलोनाइजर या संबंधित विभाग पर भी मूलभूत सुविधाएं तय समय में पूरी करने का दबाव रहता है। इससे आवंटी भी अपना भवन या व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माण जल्द शुरू कर सकता है। उसे पानी बिजली सड़क सहित अन्य सुविधाओं का इंतजार नहीं करना पड़ता। लोहागल योजना फिलहाल अटकी
लोहागल योजना में कुछ पेचीदगियां दूर करनी है। इसके बाद रेरा में पंजीयन के लिए डाली जाएगी। इसके चलते इस योजना को फिलहाल रोका गया है।
चाचियावास योजना
270 – आवासीय व व्यावसायिक भूखंड
61 – निम्न व मध्यम आय वर्ग
4 – संस्थानिक
2 – बड़े पार्क
तोलामाल ट्रांसपोर्ट हब
250 – भूखंड
70 – हेक्टेयर
पेट्रोल पंप, सीएनजी व चार्जिंग स्टेशन।
लोहागल आवासीय योजना
450 – आवासीय व व्यावसायिक भूखंड
147 – निम्न व मध्यम आय वर्ग व संस्थानिक।