अजमेर

डीडवाना में ट्रक से भिड़ी अजमेरडिपो की बस

-सुजानगढ़ जाते हुई दुर्घटना
जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया चालक

अजमेरAug 07, 2021 / 09:58 pm

bhupendra singh

बस एक्सिडेंट

अजमेर. राजस्थान पथ परिवहन निगम के अजमेर आगार की बस का शनिवार को डीडवाना में एक्सीडेंट हो गया। बस अजमेर से सुजानगढ़ के लिए रवाना हुई थी। डीडवाना बाईपास पर रहमान गेट के पास बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक के सिर, सीने व पैर में गंभीर चोटें आई। परिचालक को भी चोटें आई। घायल चालक-परिचालक को डीडवाना से अजमेर रेफर किया गया।
सूचना पर पहुंचे रोडवेज कर्मचारी चालक को एम्बुलेंस के जरिए अजमेर रवाना कर बस को टोइंग कर अजमेर लाए।
सड़क से उतरे दोनों वाहन

बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत से बस के शीशे टूट गए तथा बस क्षतिग्रस्त हो गई। सवारियों एवं अन्य लोगों ने चालक को बस से बमुश्किल बाहर निकाला। दोनों ही वाहन सड़क से नीचे उतर गए।
परिचालक ने दिया खून
एक्सीडेंट की सूचना पर परबतसर बस स्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात परिचालक रामनिवास टिटेरवाल डीडवाना पहुंचे। वह घायल चालक को वहां से अजमेर लाए और चालक के पैर के ऑपरेशन के दौरान रक्त की आवश्यकता पर परिचालक रामनिवास टिटेरवाल ने रक्तदान किया।
read more: रोडवेज ने जारी किया संशोधित आदेश

Hindi News / Ajmer / डीडवाना में ट्रक से भिड़ी अजमेरडिपो की बस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.