अजमेर

Ajmer: मशीन से शुरू हुई शहर की सड़कों की सफाई

निगम के 6 कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण, एक घंटे में 8 किमी सड़क की होगी सफाई

अजमेरSep 04, 2022 / 10:50 pm

Amit

Ajmer: मशीन से शुरू हुई शहर की सड़कों की सफाई

अजमेर. शहर में सड़कों की सफाई अब मशीन से शुरू हो गई। महापौर ब्रजलता हाड़ा ने राजकीय महाविद्यालय चौराहे पर इसका उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि मशीन में सफाई के लिए ब्रश लगे हैं। मशीन धूल-मिट्टी-कचरे को वेक्यूम सिस्टम से भीतर खींच लेगी। सड़कों की पारंपरिक तरीके से सफाई करने पर झाडू लगाने के दौरान बड़ी मात्रा में धूल उड़ती है। इससे वायु प्रदूषण होता है। मशीन से यह नहीं होगा। सहायक अभियंता रविन्द्र सैनी के अनुसार स्वीपिंग मशीन एक घंटे में 8 किलोमीटर सड़क की सफाई कर सकती है। इससे सफाई की गति बढ़ेगी। मशीन ऑपरेट करने के लिए संबंधित कंपनी ने निगम के 6 कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया है। इस मौके पर पार्षद भारती श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।सफलता पर सवाल
मशीन से सफाई का काम तो शुरू कर दिया गया, लेकिन शहर की सड़कों की स्थिति को देखते हुए यह चुनौती पूर्ण कार्य है। क्षतिग्रस्त और अधिक गड्ढों वाली सड़कों पर मशीन से कार्य करना चुनौती भरा है। खुदाई की हुई सड़कों पर मशीन कार्य नहीं कर पाती है। वाहन बड़ा होने के कारण यह छोटी सड़कों पर नहीं चल सकेगी।
बिना ढके कचरा ले जाते हुए पकड़ा

अजमेर. शहर में नियमों के विपरीत कचरा परिवहन ठेकेदार बिना ढके कचरे का परिवहन कर रहे हैं। रविवार को महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कचरा परिवहन का ऐसा ही मामला पकड़ा। महापौर जीसीए चौराहे पर सफाई मशीन का उद्घाटन करने के बाद वापस लौटने लगीं तो उन्हें एक डम्पर बिना ढके कचरा परिवहन करता दिखा। उन्होंने उसे रुकवाया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

Hindi News / Ajmer / Ajmer: मशीन से शुरू हुई शहर की सड़कों की सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.