जयपुर के वैशाली नगर चित्रकूट निवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को बेटी कोमल की शादी अजमेर निवासी रौनक से हुई। दोनों परिवार की सहमति से शादी तय हुई, लेकिन सगाई के बाद से ही रौनक व परिजन पैसे मांगने लगे। उसने कुछ दिन रुकने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने। उसने रौनक के खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए। शादी के कुछ दिन पहले कोमल ने बताया कि रौनक दहेज में गाड़ी देने की बात बोल रहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। वह 7 जुलाई को रिश्तेदार व परिचितों के साथ अजमेर आए।
जूता छिपाई की रस्म में कसे ताने
रिपोर्ट में बताया कि शादी में जुआरी देने और जूते चुराई की रस्म में नेग देने को लेकर काफी कहासुनी हुई। रौनक व उसके परिवार वालों ने ताना मारा कि शादी में कुछ दिया नहीं और इन्हें नेग चाहिए। रौनक के परिजन शादी में दहेज की मांग कर रहे थे। शर्मा ने आरोप लगाया कि रौनक, उसके पिता नन्दकिशोर, मां, बहन और बहनोई ने उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया, जिससे उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यह भी पढ़ें