अजमेर

नवविवाहिता फोन पर बोली- ‘रिश्ता गलत हो गया… लालची और धोखेबाज हैं ये लोग’

जिस बेटी को बड़े अरमान के साथ शादी के लाल जोड़ में खुशी-खुशी विदा किया। वह चंद घंटे बाद ही दुनिया को अलविदा कह गई। सोमवार देर रात उसके पिता की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया।

अजमेरJul 09, 2024 / 02:55 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर. जेएलएन अस्पताल में अपनी बात रखता मृतका का परिवार।

अजमेर। जिस बेटी को बड़े अरमान के साथ शादी के लाल जोड़ में खुशी-खुशी विदा किया। वह चंद घंटे बाद ही दुनिया को अलविदा कह गई। सोमवार देर रात उसके पिता की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में आरोपी दूल्हे को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी है।
जयपुर के वैशाली नगर चित्रकूट निवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को बेटी कोमल की शादी अजमेर निवासी रौनक से हुई। दोनों परिवार की सहमति से शादी तय हुई, लेकिन सगाई के बाद से ही रौनक व परिजन पैसे मांगने लगे। उसने कुछ दिन रुकने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने। उसने रौनक के खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए। शादी के कुछ दिन पहले कोमल ने बताया कि रौनक दहेज में गाड़ी देने की बात बोल रहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। वह 7 जुलाई को रिश्तेदार व परिचितों के साथ अजमेर आए।

जूता छिपाई की रस्म में कसे ताने

रिपोर्ट में बताया कि शादी में जुआरी देने और जूते चुराई की रस्म में नेग देने को लेकर काफी कहासुनी हुई। रौनक व उसके परिवार वालों ने ताना मारा कि शादी में कुछ दिया नहीं और इन्हें नेग चाहिए। रौनक के परिजन शादी में दहेज की मांग कर रहे थे। शर्मा ने आरोप लगाया कि रौनक, उसके पिता नन्दकिशोर, मां, बहन और बहनोई ने उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया, जिससे उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

शादी के कुछ घंटों बाद ही ससुराल में आठवीं मंजिल से गिरी नवविवाहिता ..मौत

जयपुर पहुंचने पर आया कॉल

दीपक ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी की विदाई के बाद वे 8 जुलाई सुबह जयपुर रवाना हो गए। जयपुर पहुंचने पर उसकी बेटी का कॉल आया। वह काफी परेशान लग रही थी। उसने फोन पर बताया कि रौनक व उसका परिवार लालची व धोखेबाज है। उसका रिश्ता गलत हो गया है। उसने बाद में कॉल की बात कहकर फोन काट दिया। फिर दोपहर साढ़े 3 बजे कोमल की सास का कॉल आया कि तुम्हारी बेटी ने क्या किया। वापस अजमेर आ जाओ। इसके बाद ना रौनक ने फोन उठाया ना उसके परिजन ने। अजमेर पहुंचे तो कोमल की मौत हो चुकी थी।
नवविवाहित युगल रौनक व मृतका कोमल

फिर पीहर ना आ सकी बेटी

पुलिस पड़ताल में आया कि कोमल की विदाई के समय पीहर पक्ष ने 10 जुलाई को बेटी को विदा कर ले जाने की बात कही, लेकिन रौनक व उसके परिजन ने इनकार कर दिया। उन्होंने 14 जुलाई को कोमल को रौनक के साथ जयपुर भेजने की बात कही, जो शाम को वापस उसके साथ ही आ जाएगी।

Hindi News / Ajmer / नवविवाहिता फोन पर बोली- ‘रिश्ता गलत हो गया… लालची और धोखेबाज हैं ये लोग’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.