यह भी पढ़ें
अजमेर संसदीय क्षेत्र : रेल सेवाओं में वृद्धि को लेकर सांसद चौधरी के प्रयासों में तेजी
अभ्यर्थियों ने बताया कि नौ हजार पदों के लिए सेकेंड ग्रेड परीक्षा कराई गी थी। अक्टूबर 2018 में परीक्षा और प्रोविजनल परिणाम बीते साल जारी हुआ। अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य भी हो चुका है। दो महीने बीतने के बावजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी नहीं किया है। मालूम हो कि बीते पांच दिन से अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है। यह भी पढ़ें
3 आइएएस अफसरों ने दर्ज कराए कलमबद्ध बयान, बार ने टंडन से हाथ खींचे
अभ्यर्थी ने अब तक यूं किए प्रदर्शन-झाड़ू निकालकर किया प्रदर्शन
-अद्र्धनग्न किया प्रदर्शन
-भीख मांगकर किया प्रदर्शन
-कोल्हू का बैल बनकर किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें
पाल बीसला नई सड़क के निर्माण में भूमि अवाप्ति की बाधाकर रहे हैं ट्रेन में सफर तो रखें ध्यान, वरना होगा ये हाल
अजमेर. उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में सफर के दौरान यात्री का बैग गायब हो गया। बैग में 1.56 लाख नकद और अन्य सामान था। यात्री ने अजमेर के जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडि़त जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह उदयपुर में फार्म कंपनी में कार्यरत है। वह पारिवारिक शादी-समारोह में शामिल होने ग्वालियर गया था। 5 फरवरी को वह खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस से रवाना हुआ। जयपुर तक वह कोच एस-8 में जाग रहा था। बाद में उसे नींद आ गई।
ट्रेन के अजमेर से कुछ आगे पहुंचने पर उसकी नींद टूटी। उसने सीट के नीचे बैग चैक किया तो वह गायब मिला। उदयपुर पहुंचने पर उसने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहां से उसकी एफआईआर को अजमेर रेफर कर दिया गया।