अजमेर

एजेंट पैसे लेकर कराता था परीक्षा में पास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पास कराने की एवज में वसूले जाने वाली रकम को लेकर पूछताछ में जुटी है।

अजमेरFeb 08, 2020 / 09:29 pm

raktim tiwari

agent arrest

अजमेर.
अभ्यर्थियों से पैसे लेकर लिखित परीक्षा पास कराने वाला एजेंट शनिवार को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एजेंट से गिरोह में शामिल अन्य लोगों और पास कराने की एवज में वसूले जाने वाली रकम को लेकर पूछताछ में जुटी है।
Read More: राज्यपाल मिश्र बोले : दिव्यांग की प्रतिभा को प्रोत्साहन जरूरी

थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रथम में २८ जनवरी को कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) भर्ती के तहत शारीरिक और मेडिकल परीक्षा थी। ग्रुप केंद्र के कमांडेंट ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी सकाला पुलिस थाना टहला निवासी राकेश गुर्जर के खिलाफ शिकायत दी गई। इसमें बताया गया कि राकेश के स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जबकि खुद राकेश शारीरिक दक्षता परीक्षा देने आया है। राकेश को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
यह भी पढ़ें
आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगा बाजरे का खिचड़ा, कढ़ी-चावल और गेहूं-मक्की का दलिया

परीक्षा में पास कराते हैं एजेंट
थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि लिखित परीक्षा में पास होने के लिए राकेश ने एजेंट हरीकिशन माली से संपर्क किया था। दो साल पहले गुरुग्राम में हुई कांस्टेबल जीडी परीक्षा में राकेश के स्थान पर दूसरा अभ्यर्थी बैठा था। पुलिस ने एजेंट हरीकिशन को गिरफ्तार किया है। इससे गिरोह में शामिल अन्य लोगों और रकम को लेकर पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें
पाल बीसला नई सड़क के निर्माण में भूमि अवाप्ति की बाधा

अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज
अलवर गेट थाना के एएसआई दयानंद शर्मा ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र द्वितीय के पुलिस निरीक्षक यू.के.शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) के दस्तावेज जांच में एक अभ्यर्थी पहुंचा था। इसके स्थान परकिसी दूसरे अभ्यर्थी ने परीक्षा पास की थी। इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
Pushkar News: एक-दूजे का थामा हाथ,जीवन भर निभाएंगे साथ

Hindi News / Ajmer / एजेंट पैसे लेकर कराता था परीक्षा में पास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.