2016 में खुले थे सभी गेट
एईएन मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध से वर्ष 2016 में सभी गेटों को खोलकर पानी की निकासी की गई थी। अब तीन साल बाद फिर से बांध के कुल 17 गेट खोलकर पानी की निकासी गई।
एईएन मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध से वर्ष 2016 में सभी गेटों को खोलकर पानी की निकासी की गई थी। अब तीन साल बाद फिर से बांध के कुल 17 गेट खोलकर पानी की निकासी गई।
त्रिवेणी अपने रिकॉर्ड उफान पर बनास नदी रविवार को भी रिकॉर्ड उफान पर रही। त्रिवेणी का गेज रविवार सुबह 6.50 मीटर पर चल रहा था। शाम को 5.70 मीटर पर त्रिवेणी का गेज चल रहा है। बांध की सहायक डाई व खारी नदी से भी पानी की भारी आवक जारी है।
डूब क्षेत्र में हाई अलर्ट
डूब क्षेत्र में हाई अलर्ट
बीसलपुर बांध से छोडे गए पानी से बांध के डाउन स्ट्रीम में पानी की भारी की निकासी की गई। इससे रपटों पर पानी आने से कई मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए। बांध प्रशासन ने डूब क्षेत्र के लोगों को भी हाई अलर्ट किया है।