RBSE : बारहवीं के प्रवेश-पत्र अंतिम सप्ताह में होंगे जारी
टंडन के खिलाफ चार महिला आइएस अधिकारियों ने चरित्र पर सवाल उठाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गुरुवार को टंडन जांच अधिकारी सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी के कोतवाली स्थित दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दी। जांच अधिकारी ने उनसे कुछ सवाल पूछे तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे।हाईकोर्ट आदेश लेकर पहुंचे टंडन, सवालों के नहीं दिए जवाब
पहुंचे एसपी कार्यालयटंडन एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मिलने पहुंचे। उन्होंने हाईकोर्ट आदेश के अलावा मामले में अपनी सफाई पेश की। टंडन मुलाकात से पहले और चैंबर सेबाहर निकले। मीडिया की तरफ देखा और चले गए।
तीन दिन का वक्त खत्म, अब टंडन पर है सबकी नजर…
मालूम हो कि टंडन ने महिला अधिकारियों की एफआईआर निरस्त कराने के लिए 11 फरवरी को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब करने के साथ पुलिस को टंडन के प्रति सख्ती नहीं बरतने के आदेश दिए हैं।video – कर्ज उतारने के लिए युवक बना लुटेरा और कर दिया ऐसा काम
पहले जमकर पी शराब, फिर घोंप दिया सीने में चाकू अजमेर. कायड़ रोड-सरस्वती नगर के निकट मारपीट और चाकूबाजी में घूघरा के युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों और सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे में आरोपी को दबोच लिया। ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी घायल हो गया। पुलिस उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्तपाल लेकर पहुंची। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।