अजमेर

Admission: फस्र्ट ईयर में एडमिशन, 18 से भरें ऑनलाइन फॉर्म

शुरू होगी कॉलेज में दाखिलों की दौड़। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने जारी किया कार्यक्रम।

अजमेरAug 17, 2021 / 05:13 pm

raktim tiwari

admission process in colleges

अजमेर. स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रथम वर्ष के दाखिलों की दौड़ शुरू होने वाली है। सभी सरकारी और निजी कॉलेज में ऑनलाइन फार्म 18 अगस्त से भरने शुरू होंगे। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है।
आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबक प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फार्म 18 अगस्त से भरने प्रारंभ होंगे। यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। नियमित कक्षाओं की शुरुआत 18 सितंबर से होगी। बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष कला अैार वाणिज्य संकाय में पास कोर्स में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
कॉलेज में संचालित विषय (प्रथम वर्ष)
जूलॉजी, बॉटनी, बायलॉजी, समाजशास्त्र, संगीत, भूगोल, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, व्यवसाय प्रशासन, लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशान एवं वित्तीय प्रबंध, गणित, कॉमर्स, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी, राजस्थानी और अन्य
यूं चलेगा प्रवेश कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)
ऑनलाइन फार्म-18अगस्त
फार्म भरने की अंतिम तिथि-31 अगस्त
कॉलेज में ऑनलाइन फार्म का सत्यापन-3 सितंबर
अंतरिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची और ई-मित्र पर फीस-6 से 11 सितंबर
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-14 सितंबर
श्रेणीवार रिक्त स्थान के लिए ऑनलाइन फार्म-15 सितंबर
वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-17 सितंबर
ऑफलाइन/ऑनलाइन शिक्षण कार्य-18 सितंबर

Hindi News / Ajmer / Admission: फस्र्ट ईयर में एडमिशन, 18 से भरें ऑनलाइन फॉर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.