scriptप्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व ही 589 मामले निपटाए | Administration settled 589 cases even before campaigning with cities | Patrika News
अजमेर

प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व ही 589 मामले निपटाए

जिले में 23 दिन में हुआ रिकॉर्ड कामआबादी विस्तार, कार्यालयों के लिए आवंटित की जमीनें
कब्रिस्तान, श्मशान क लिए भी जमीनों का हुआ आवंटन

अजमेरOct 01, 2021 / 09:26 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर. प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के पूर्व तैयारी शिविरों में जिले में रेकार्ड 589 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान आबादी विस्तार के लिए भूमि आरक्षण के 206 प्रकरणों में 239.98 हैक्टयर भूमि, राजकीय विभागों के लिए भूमि आवंटन के 69 प्रकरणों में 41.62 हैक्टेयर, शमशान, कब्रिस्तान के 238 प्रकरणों में 94.84 हैक्टेयर तथा राजकीय कार्यालयों के लिए भूमि आरक्षण के लिए 76 प्रकरणों में 124.95 हैक्टेयर भूमि का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के सफल क्रियानवयन के लिए पूर्व तैयारी शिविर आयोजित किए गए थे। इनमें उपखंड एवं तहसील स्तर पर चिन्हीत 589 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
यहां इतने मामलों का हुआ निस्तारण
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिले में 1 से 23 सितम्बर तक कलक्ट्रेट की राजस्व शाखा की टीम ने उपखंड व तहसील स्तर पर राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन आदि के लिए अभियान से पूर्व तैयारी शिविर लगाए गए। भिनाय के 63, अजमेर के एक, अंराई के 18, किशनगढ़ के 7, रूपनगढ़ के 13, टॉडगढ के 33, पुष्कर के 5, नसीराबाद के 63, ब्यावर के 51, मसूदा के 107, पीसांगन के 77, केकडी के 91, तथा सरवाड के 60 प्रकरण का निस्तारण किया गया।

Hindi News / Ajmer / प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व ही 589 मामले निपटाए

ट्रेंडिंग वीडियो