जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिले में 1 से 23 सितम्बर तक कलक्ट्रेट की राजस्व शाखा की टीम ने उपखंड व तहसील स्तर पर राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन आदि के लिए अभियान से पूर्व तैयारी शिविर लगाए गए। भिनाय के 63, अजमेर के एक, अंराई के 18, किशनगढ़ के 7, रूपनगढ़ के 13, टॉडगढ के 33, पुष्कर के 5, नसीराबाद के 63, ब्यावर के 51, मसूदा के 107, पीसांगन के 77, केकडी के 91, तथा सरवाड के 60 प्रकरण का निस्तारण किया गया।