जिन पर रक्षा का जिम्मा वही बने भक्षक सरकारी सम्पत्ति की रक्षा करना लोक सेवक विशेषतौर से पुलिस का दायित्व है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के बजाय पुलिस उप निरीक्षक बालूराम ने कायड़ की शुभम कॉलोनी के अपने नियमशुदा भूखंड संख्या 53 को छोड़कर पास ही प्राधिकरण की 65 लाख रुपए मूल्य की सरकारी 625 वर्गगज जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला मकान बना लिया। इसके साथ ही चारदीवारी कर भैसों का बाड़ा भी बना लिया। अजमेर डिस्कॉम की हाईटेशन लाइन को भी कब्जे में ले लिया। यही नहीं उसने अपने स्वंय के 53 नम्बर के भूंखड से एसबीआई से लोन लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया। विद्युत कनेक्शन के लिए भी गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए।