अजमेर

पृथ्वीराज नगर में बनेगा ओपन थिएटर, फूड प्लाजा

– तीन ब्लॉक में विकसित होंगे व्यावसायिक निर्माणमॉल -पब्लिक पार्क सहित कई सुविधाएं होंगी विकसित अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित करीब 17 साल पुरानी पृथ्वीराज नगर योजना को अब पंख लगेंगे। यहां उच्च जलाशय बनाए जा चुके हैं। सड़कों व अन्य आधारभूत सुविधाओं को भी पूरा करने का कार्य शुरू हो गया है। एडीए […]

अजमेरJan 07, 2025 / 09:24 pm

Dilip

ada news

– तीन ब्लॉक में विकसित होंगे व्यावसायिक निर्माणमॉल
-पब्लिक पार्क सहित कई सुविधाएं होंगी विकसित

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित करीब 17 साल पुरानी पृथ्वीराज नगर योजना को अब पंख लगेंगे। यहां उच्च जलाशय बनाए जा चुके हैं। सड़कों व अन्य आधारभूत सुविधाओं को भी पूरा करने का कार्य शुरू हो गया है। एडीए यहां तीन ब्लॉक में व्यावसायिक व वाणिज्यिक संस्थान विकसित करेगा। इसमें प्लाजा, ओपन थिएटर, सार्वजनिक पार्क आदि सुविधाएं शामिल हैं।
तीन ब्लॉक में होगा समावेशी विकास

अजमेर विकास प्राधिकरण एडीए पंचशील नगर में ए व बी ब्लॉक तथा कम्यूनिटी सेंटर परियोजना में समावेशी विकास को गति देने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठान व दुकान, मॉल आदि विकसित करेगा।भैरुबाड़ा चौराहे के पास वाणिज्यिक व जनकेंद्रित विकास के लिए 40 हजार वर्गफीट में प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। 750 दर्शकों की क्षमता वाला ओपन थिएटर, छोटे-बड़े फूड प्लाजा बनाए जाएंगे।
बहुमंजिला फ्लेट्स

मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग सुविधा दी जाएगी। इसमें वाहनों की एंट्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगी।दो व चार पहिया वाहनों के लिए पृथक से पार्किंग व्यवस्था भी विकसित की जाएगी।
————————उम्मीद : योजना क्षेत्र में निर्माण कार्य की गति बढेगी

एडीए की बहुप्रतीक्षित 17 साल पुरानी योजना को गति नहीं मिल रही थी। पहले भूमि के बदले भूमि के मामलों को लेकर निर्माण कार्य अटके थे। बाद में सड़क व पेयजल समस्या आई। योजना क्षेत्र में अब पानी की टंकिंया भी बन गई हैं। सड़क निर्माण के टेंडर होना बताया जा रहा है। इसके बाद आवास निर्माण को गति मिलेगी।

Hindi News / Ajmer / पृथ्वीराज नगर में बनेगा ओपन थिएटर, फूड प्लाजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.