अजमेर

एडीए ने पुष्कर में लॉंच की होटल योजना9 फवरी से शुरु होगी 14 भूखंडों की नीलामी

घूघरा व्यसायिक योजना भी लॉंचएडीए ने करवाया रेरा रजिस्ट्रेशन

अजमेरJan 25, 2021 / 08:49 pm

bhupendra singh

JCB, Poklen machine and three boat machines seized

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ada ने पुष्कर pushakar में होटल व रिसोर्ट बनाने का सपना देख रहे व्यवसायियों को सुनहरा मौका दिया है। प्राधिकरण ने इसके लिए अपनी बहुप्रतीक्षित पुष्कर आवासीय होटल योजना को लॉच कर दिया है। पुष्कर के गनाहेड़ा स्थित होटलों के लिए 14 भूखंडों की नीलामी अगले माह 9 फरवरी से शुरु होगी। यह योजना रेरा रजिस्ट्रर्ड है। इसका समयबद्ध विकास करना होगा। इसकी मंजूरी व रिजर्व प्राइज पूर्व में ही प्राधिकरण की बैठक में तय की जा चुकी है। होटल योजना के भूखंडों को ई-ऑक्सन के जरिए नीलाम किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके अलावा अपनी रेरा रजिस्टर्ड घूघरा व्यावसायिक योजा को भी पुन: लॉंच किया है। इस योजना के चार व्यावसायिक भूखंड भी 22 फरवरी से नीलामी के लिए रखे जाएंगे। इनके अलावा प्राधिकरण आरपीएससी के सामने कब्जे से मुक्त करवाए गए भूखंड की भी व्यावसायिक नीलामी करेगा। इसके जरिए प्राधिकरण को करीब 50 करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस भूखंड को अतिक्रमण से मुक्त करवाने तथा अदालती मामले में मजबूती से पक्ष करने के लिए प्राधिकरण आयुक्त रेणु जयपाल ने विशेष प्रयास किए।
भरेगा एडीए का खजाना

प्राधिकरण की पुष्कर होटल योजना तथा घूघरा व्यावसायिक योजना प्राधिकरण के लिए संजीवनी साबित होंगी। प्राधिकरण ने पिछले तीन माह में फूस की कोठी योजना, दौराई व्यावसायिक योजना तथा अन्य भूखंडों की नीलामी से 104 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है।
read more: पशुअस्पताल पर असामाजिक तत्वों का कब्जा

Hindi News / Ajmer / एडीए ने पुष्कर में लॉंच की होटल योजना9 फवरी से शुरु होगी 14 भूखंडों की नीलामी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.