अजमेर

गौरवपथ पर निर्माण के मामले में एडीए ने जारी किया नोटिस

अदालत में पैरवी की भी तैयारी

अजमेरJan 29, 2020 / 08:26 pm

bhupendra singh

ada

अजमेर. आनासागर किनारे गौरवपथ Gauravpath चौपाटी से लगती अजमेर विकास प्राधिकरण ADA के नाम दर्ज भूमि पर हो रहे निर्माण के मामले में दस दिन बाद प्राधिकरण हरकत में आ गया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने निर्माणकर्ता construction गोविंदराम तेली को नोटिस notice जारी कर तीन फरवरी तक पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। वादग्रस्त खसरा नम्बर 2067 जिसका क्षेत्रफल 7 बीघा है, इसमें से 3-9-05 बीघा भूमि आनासागर झील योजना के तहत सरकारी भूमि के बतौर अधिसूचित हैं। इसका अवार्ड हो चुका है। 3-10-15 बीघा भूमि गौरव पथ योजना के लिए सरकारी भूमि के रूप में अधिसूचित है। इस पर उच्च न्यायालय ने 25 अक्टूबर को 2007 को इस मामले में स्टे दे रखा है। यह खसरा वर्तमान में अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है। जिसका मालिकाना हक प्राधिकरण का है। यह भूमि न्यायालय के आदेशानुसार आम जनता के लिए आनासागर झील संरक्षण के लिए आवाप्त की गई थी।
सर्वोदय दिवस पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

अजमेर. निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत सर्वोदय दिवस 30 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत सर्वोदय दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इसमें विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अपनी भागीदारी निभाई जाएगी। इसके लिए इस दिन प्रात: 9 बजे से संकल्प पत्र भरवाकर निकटवर्ती ब्लड बैंक को रक्तदान किया जाएगा। जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित ब्लड बैंकों को इसके लिए अधिकृत किया गया है। जवाहर लाल नहेरू चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, राजकीय चिकित्सालय केकड़ी, मित्तल हॉस्पीटल, त्रिवेणी ब्लड बैंक पंचशील एवं क्षेत्रपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें 50 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान अपनी स्वैच्छिक भागीदारी निभा रहे हैं। इसके साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट के द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा। हाड़ी रानी बटालियन, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशगनढ़,जेल ट्रेनिंग सेंटरए पुलिस लाईन तथा सीआरपीएफ जीसी1 एवं 2 के द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा।
काश्तकार अतिरिक्त भार वृद्धि के लिए कर सकेंगे आवेदन
अजमेर. अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि और राजस्व हानि रोकने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी ने बताया कि ऐसे कृषक जो उसी कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के अन्तर्गत यदि कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत भार बढ़ा हुआ पाया जाए तो उनसे कोई पेनल्टी राशि नहीं लेकर मात्र 15 रुपए प्रति एचपी प्रति माह की दर से दो माह के लिए धरोहर राशि जमा करवा कर भार नियमित किया जाएगा।
शहीद दिवस पर मौन रखने के निर्देश

अजमेर. शहीद दिवस पर गुरुवार को शहीदों की स्मृति में समस्त विभागों में दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त,एडीए सचिव एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त कलक्टर हीरालाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता की प्रतिमा को पुष्पार्पण, रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। कलक्ट्रेट कार्यालय में प्रात: 11 बजे इमली के पेड़ के नीचे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया जाएगा।
बाल वाहिनी योजना के संबंध में बैठक 6 को
अजमेर. बाल वाहिनी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में गठित स्थायी समिति की बैठक 6 फरवरी को प्रात: 11 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा ने यह जानकारी दी।
read more: यात्री को पता चलेगा बस में कितनी सीट हैं खालीरेलवे की तरह ही बुक करवा सकेंगे बस का

Hindi News / Ajmer / गौरवपथ पर निर्माण के मामले में एडीए ने जारी किया नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.