अजमेर

एडीए ने पानी के लिए जारी की 25.42 करोड़ की स्वीकृति

पृथ्वीराज और विजयाराजे में जल्द पहुंचेगा का पानी

अजमेरAug 05, 2021 / 08:24 pm

bhupendra singh

ada

अजमेर. वर्षो से प्यासी अजमेर विकास प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना तथा पहली रेरा रजिस्टर्ड विजयाराजे सिंधिया नगर योजना में पानी पहुंचे का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण ने इसके लिए 25.42 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। वहीं जलदाय विभाग ने भी कार्य की तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी है। दोनो ही योजनाओं में 4- 6 महीने में पानी पहुंचने की उम्मीद है। पृथ्वीराज नगर में पानी की टंकी बनाने के लिए प्राधिकरण पहले ही जलदाय विभाग को जमीन नि:शुल्क आवंटित कर चुका है। प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना 2007 में लांच हुई थी। जबकि विजयाराजे की लांचिग को तीन साल हो चुके हैं।
होकरा व सूरजकुंड योजना को करवाया रेरा रजिस्टर्ड

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने पुष्कर के होकरा में रिसोर्ट योजना की रिजर्व प्राइज 4910 वर्गगज तथा सूरजकुंड में प्रस्तावित रिसोर्ट योजना फेस वन की आरक्षित दर 3300 वर्ग गज तय करने के बाद इसे मंगलवर को रेरा रजिस्टर्ड करवा दिया है। जल्द ही इस योजना की लॉंचिंग की जाएगी। इससे पुष्कर में होटल रिसोर्ट के लिए जमीन तलाशने वालों की मांग जल्द पूरी होगी। प्राधिकरण ने इकोलॉजिकल हाउसिंग/ फार्म हाउस योजना के लिए 1650 वर्गगज की दर मंजूर की गई। प्राधिकरण इसके लिए भी रेरा रजिस्ट्रेशन की तैयारी में है।
read more: स्मार्ट सिटी कार्यों की गुणवत्ता और अनियमितताओं की होगी जांच, केंद्र की निगरानी में रहेंगे कार्य

Hindi News / Ajmer / एडीए ने पानी के लिए जारी की 25.42 करोड़ की स्वीकृति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.