होकरा व सूरजकुंड योजना को करवाया रेरा रजिस्टर्ड अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने पुष्कर के होकरा में रिसोर्ट योजना की रिजर्व प्राइज 4910 वर्गगज तथा सूरजकुंड में प्रस्तावित रिसोर्ट योजना फेस वन की आरक्षित दर 3300 वर्ग गज तय करने के बाद इसे मंगलवर को रेरा रजिस्टर्ड करवा दिया है। जल्द ही इस योजना की लॉंचिंग की जाएगी। इससे पुष्कर में होटल रिसोर्ट के लिए जमीन तलाशने वालों की मांग जल्द पूरी होगी। प्राधिकरण ने इकोलॉजिकल हाउसिंग/ फार्म हाउस योजना के लिए 1650 वर्गगज की दर मंजूर की गई। प्राधिकरण इसके लिए भी रेरा रजिस्ट्रेशन की तैयारी में है।