अजमेर. चाचियावास में बहुप्रतीक्षित नवीन आवासीय योजना का अजमेर विकास प्राधिकरण ने ताना-बाना तैयार कर लिया है। प्राधिकरण द्वारा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के समक्ष आवेदन किया जा चुका है। जिसकी अनुमति मिलने के बाद एडीए भूखंडों की लॉटरी निकालेगा। अक्टूबर-नवम्बर में योजना का ऐलान किया गया था। इसका ले-आउट व मेपिंग कार्य किया जा चुका है। करीब 270 आवासीय भूखंडों वाली कॉलोनी के लिए भूखंडों के मुटाम लगा दिए गए हैं।
योजना एक नजर. . . – 100 फीट चौड़ी रोड – 40 बीघा क्षेत्रफल – 270 आवासीय भूखंड – 4 संस्थानिक उपयोग – 2 बड़े सार्वजनिक पार्करेरा के प्रावधान
500 वर्ग मीटर या 8 अपार्टमेंट तक की निर्माण योजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण योजनाओं को रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। निर्माण में विलंब होने पर आवास खरीदने वाले क्रेता को जुर्माना राशि मिलने का भी प्रावधान है।
इनका कहना है सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। रेरा में पंजीयन के लिए आवेदन भी किया जा चुका है। वहां से अनुमति मिलते ही लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। योजना में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
सूर्यकांत शर्मा, उपायुक्त (उत्तर) अजमेर विकास प्राधिकरण