अजमेर

उर्स मेला इंतजामों पर खर्च होंगे तीन करोड़, वाटर प्रूफ टेंट लगेंगे

कायड़ विश्राम स्थली की दशा सुधरेगी, एडीए ने जारी की निविदाअजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में जायरीन के लिए व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। कायड़ विश्राम स्थली के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. के निर्देश पर तीन करोड़ रुपए से अधिक के कामों की निविदा जारी […]

अजमेरDec 09, 2024 / 09:44 pm

Dilip

ada ajmer

कायड़ विश्राम स्थली की दशा सुधरेगी, एडीए ने जारी की निविदाअजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में जायरीन के लिए व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। कायड़ विश्राम स्थली के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. के निर्देश पर तीन करोड़ रुपए से अधिक के कामों की निविदा जारी की गई है। इसे 12 दिसम्बर के बाद खोला जाएगा। निविदा कार्यों के तहत वाटर प्रूफ टेंट, लाइटिंग, विद्युत व्यवस्था, शौचालय सफाई, साइन बोर्ड आदि के कार्य कराए जाएंगे।
सहायक अभियंता राजेन्द्र कुडी ने बताया कि निविदा जारी कर तीन करोड़ से अधिक के कार्यों को शामिल किया गया है। इसमें जायरीन के वाहनों की पार्किंग से लेकर साफ-सफाई, पेयजल लाइन, शौचालय की सफाई व मरम्मत, पानी की टंकियों के निर्माण, क्रेन, ट्रैक्टर तथा पुराने साइनबोर्ड पेंटिंग आदि के कार्य कराए जाएंगे। जायरीन को सर्दी से बचाव के लिए विंडशीट-बिस्तर आदि भी मुहैया कराया जाना शामिल है। 
प्रमुख कार्यों पर एक नजर

कायड़ विश्राम स्थली पर अस्थायी वाटरप्रूफ टेंट (उर्स मेला अवधि में डोम्स) – 2.40 करोड़

अस्थायी विद्युत व्यवस्था – 25 लाख

सफाई कर्मचारी आपूर्ति – 12 लाख
अस्थायी माईक सर्विस – 8 लाख

क्रेशर डस्ट सप्लाई व सड़क निर्माण कार्य – 5 लाख

पुरानी एमएएस टंकियों पर पेंट व मरम्मत – 3 लाख

साइन बोर्ड व गेंट्री गेट बोर्ड – 3 लाखट्रेक्टर ट्राॅली किराए पर आपूर्ति – 2 लाखक्रेन किराए पर उपलब्ध कराने – 2 लाखअस्थायी शौचालय – 1 लाखअन्य बोर्ड पेंटिंग व मरम्मत कार्य – 1 लाख
——————————————————————

किसान सम्मेलन के लिए 47 लाख

किसान सम्मेलन के लिए टेंट व्यवस्था की निविदा सोमवार को खोल दी गई हैं। किसान सम्मेलन 13 दिसम्बर को होगा। इसमें टेंट व अन्य व्यवस्थाओं पर 47 लाख रुपए की निविदा जारी की गई थी। मंगलवार से यहां टेंट व मंच व्यवस्था के कार्य शुरू किए जाएंगे।

Hindi News / Ajmer / उर्स मेला इंतजामों पर खर्च होंगे तीन करोड़, वाटर प्रूफ टेंट लगेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.