– ए ब्लॉक व मुख्य सडक व पृथ्वीराज नगर व्यावसायिक क्षेत्र में बनेगी सड़कें – 10 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य वर्ष के अंत तक पूरे होंगे अजमेर.पिछले करीब पखवाड़े से शहर में अटके विकास कार्य अब गति पकड़ेंगे। दीपोत्सव व सार्वजनिक अवकाशों के चलते निविदा प्रक्रियाएं व कार्यादेश के कार्य अटके थे लेकिन अब सोमवार से इन कामों के गति पकड़ने की संभावना है। अजमेर विकास प्राधिकरण की आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं में करोड़ाें रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें पंचशील नगर, ए ब्लॉक, व्यावसायिक क्षेत्र, बीके कॉल नगर, सिने वर्ल्ड के सामने तथा टेलीफॉन एक्सचेंज फॉयसागर रोड तक सड़क की कारपेटिंग, नाली निर्माण व अन्य मरम्मत के कार्य होंगे।
पंचशील नगर व ए ब्लॉक व व्यावसायिक क्षेत्र अजमेर विकास प्राधिकरण पंचशील नगर में मुख्य सड़कें व ए ब्लॉक की मुख्य व अंदरुनी सड़कों पर कारपेटिंग के कार्य जल्द शुरू होंगे। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक माह के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा। ए ब्लॉक के मुख्य रास्तों व अंदरुनी गलियों में कार्य शुरू किया जाएगा। इसके तहत मुख्य मार्गों में व्यावसायिक क्षेत्र में 2.89 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी क्रम में मुख्य सडक सहित आवासीय गलियों में 1.15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निविदा प्रक्रिया अंतिम चरणों में है।
मित्तल हॉस्पिटल से बीके कॉल -फॉयसागर रोड टेलीफोन एक्सचेंज तक एडीए की ओर से सड़क निर्माण कार्यों के तहत मित्तल हॉस्पिटल चौराहा से सिने वर्ल्ड, बीके कॉल नगर व टेलीफॉन एक्सचेंज मोड़ फायसागर रोड तक सडक कारपेटिंग के कार्य कराए जाएंगे। इसमें 6.23 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक माह में निविदा प्रक्रिया पूरी होगी। उम्मीद की जा रही है कि दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा।
स्वामी विवेकोनद की प्रतिमा लगेगी स्वामी विवेकानंद स्मारक पर 15 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 72 लाख रुपए का बजट दे दिया है। ठेकेदार को प्रतिमा व उसका पेडेस्टल या स्टेंड बना कर देना होगा। यह कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।