अजमेर

पर्यटकों की बस ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत, 15 घायल

ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग पर जैसलमेर से जयपुर जा रही पर्यटकों की एक बस मंगलवार तड़के बर निमाज टोल नाका के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई।

अजमेरOct 08, 2024 / 08:49 pm

Kamlesh Sharma

ब्यावर। ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग पर जैसलमेर से जयपुर जा रही पर्यटकों की एक बस मंगलवार तड़के बर निमाज टोल नाका के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। महिला के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। घायलों को ब्यावर के अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि अन्य को जयपुर के लिए रवाना कर दिया।
बर थाना पुलिस के अनुसार विजयवाडा आंध्रप्रदेश का एडवोकेट ग्रुप राजस्थान की यात्रा पर आया हुआ था। यह स्लीपरकोच में जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे। निमाज टोल नाका पर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
इससे बस में सवार सीतारामपुरम, विजयवाडा, आंध्र प्रदेश निवासी गुल्लापल्ली ज्योत्सना की मृत्यु हो गई। जबकि बस में सवार सीतारामपुरम, विजयवाड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद, मंगलपुरम विजयवाड़ा निवासी गंगा भवानी, बस्तीपुर बिहार निवासी बस चालक सोनू कुमार, कंचनपुर जिला करौली निवासी मनोज प्रजापत, गुरु नानक नगर विजयवाड़ा निवासी कमला कुमारी, विजयवाड़ा निवासी पदमजा को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिनका उपचार चल रहा है।
जबकि मजी रोड विजयवाडा निवासी आर. अनुपम रूपा, श्री रामनगर विजयवाडा निवासी श्रीनिवास व टी श्रीनिवास, राजगोपाल रोड डीजीपी केंपस विजयवाड़ा निवासी शिवराम प्रसाद, गुरु नानक नगर विजयवाड़ा निवासी नागार्जुन, मंगलपुरम विजयवाड़ा निवासी गंगा भवानी, गुरु नानक नगर विजयवाड़ा निवासी कमला, अशोकनगर विजयवाड़ा निवासी गंगा जय लक्ष्मी एवं वाईएसआर कॉलोनी विजयवाड़ा निवासी बी दुर्गा प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Hindi News / Ajmer / पर्यटकों की बस ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत, 15 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.