ब्यावर के छावनी मार्ग पर जमा बरसात का पानी। बिजयनगर में भरा बरसाती पानी। ब्यावर में नगर परिषद कार्यालय में भरा बरसात का पानी। ब्यावर में बरसात के चलते समय से पहले छुट्टी हुई और अभिभावक पहुंचे स्कूल तो यूं लगी वाहनों की कतार। ब्यावर. बरसात के कारण छुट्टी होने पर इस तरह भीगते हुए बच्चे पहुंचे घर। ब्यावर. रोडवेज बस स्टैंड पर बरसात के दौरान बंद हुई बस को धक्का देकर स्टार्ट करने का जतन करते युवक। ब्यावर में मिल रोड पर भरे पानी में डूबी कार। ब्यावर. सतपुलिया पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिला कलक्टर। मसूदा के ग्राम शेरगढ़ के पंचायत भवन में रात्रि में ठहरा पीड़ित परिवार। पत्रिका