इसी प्रकार रिक्त वर्ष 2016-17 के लिए 70, 2017-18 के लिए 44, 2018-19 के लिए 77 तथा 2019-20 के लिए 333 भू अभिलेख निरीक्षको को नायब तहसीलदार पद पर मौलिक पदोन्नति प्रदान की गई है। पदोन्नत समस्त नायब तहसीलदार अपनी उपस्थिति प्रतिवेदन वर्तमान कार्यालयध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।
एडीए पटवारियों के कार्यक्षेत्र बदले
आदेश जारी : दो कार्यवाहक तहसीलदार बनाए अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ने अपनी पटवारियों तथा भू-अभिलेख निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र का नए सिरे से निर्धारण करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। कार्यवाहक तसहलीदार-1 भानू प्रताप सिंह (भू-अभिलेख निरीक्षक) को उत्तर एवं पुष्कर क्षेत्र/ अतिक्रमण/ न्यायालय सम्बन्धी कार्य का जिम्मा दिया गया है। जबकि कार्यवाहक तहसीलदार-2 प्रभू सिंह गहलोत (भू-अभिलेख निरीक्षक) को दक्षिण एंव किशनगढ़ क्षेत्र तथा न्यायालय सम्बन्धी कार्यभार दिया गया है। आवाप्ति शाखा में भू अभिलेख निरीक्षक सत्य नारायण पुरोहित, पटवारी संजय शर्मा, मनोज सेठी, भू-अभिलेख का कार्य माया धवनपुरिया, संस्थागत भूमि आवंटन, सम्पर्क पोर्टल, लोकायुक्त, विधानसभा से सम्बन्धित कार्य का पटवारी सुरेश बाला को दिया गया है।
पटवारी प्रवीण कुमार को चौरसियावा, नौसर, माकड़वाली, कांकरदा भूणाबाय, मदारपुरा, रसूलपुरा, नारेली, बड़ल्या, गुवारडी, गगवाना का क्षेत्र दिया गया है। पटवारी हरिपाल सिंह को घूघरा, कायड़, लोहागल, चाचियावास,पदमपुरा, किरानीपुरा, नरवर, मानपुरा, भवानीखेड़ा, छातड़ी व कायमपुरा, महेन्द्र गहलोत को कोटड़ा, हाथीखेड़ा, बोराज काजीपुरा, थोक तेलियान, लाडपुरा, भूडोल, गुढ़ा, नौलखा, गोडियावास।
पटवारी हेमचंद गहलोत को थोक मालियान-2, सोमलपुर, परवतपुरा, सेंदरिया, पालरा, हटुंडी, खाजपुरा, श्रीनगर, हरडी, लीरी का बाडिय़ा, कालेरी, राजोसी व चाट सरदारपुरा। रोशन कुमार सिंघारिया को थोक मालियान-3, खानपुरा, बडग़ांव, माखूपुरा, बीर, गुंदली, दांता, जाटिया, बलवंता, दौराई, तबीजी, लच्छीपुरा, ककलाना, बाडिय़ा की बाला, देदुना, मियापुर, नाहरपुरा व राजगढ़।
महेंद्र गहलोत को मोतीसर, सूरजकुंड, डूमाड़ा,अम्बा मसीना, भांवता, कोटाज, अजयसर, खरेकड़ी, शिवपुरा, मकरेड़ा, डोडियाना,नाथूथला, पुष्कर, गनाहेड़ा, किशनपुरा, गोयला, तिलोरा, चावंडिया, लीलासेवड़ी, नेडलिया, कानस, होकरा, देव नगर , बासेली, सराधना, केसरपुरा, अर्जुनपुरा,खालसा, अर्जुनपुरा जागीर। यतीन्द्र वैष्णव को चांदियावास ऊंटड़ा,गेगल, बूबानी, मुहामी, सराना, रामनेर ढाणी, जाटली, आखरी, तोलामाल, खोड़ा, मोहनपुरा, किशनगढ़, काली डूंगरी, फलौदा, ढाणी राठौड़ान, ढाणी पुरोहितान, ढाणी देवमंड, उदयपुर कला, उदयपुर खुर्द,सिलोरा, काचरिया, सरगांव, नया गांव, परासिया, भोजियावास, घूघरा, टोंकरा, मंडावरिया तथा दांता का पटवार हल्का दिया गया है।