अजमेर

-650 बिजली चोरों पर एक ही दिन की जांच में 1.67 करोड़ जुर्माना

री की बिजली से रोशन थे कई औद्योगिक संस्थान
-बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी: भाटी

अजमेरNov 02, 2020 / 10:04 pm

bhupendra singh

ajmer discom vigilance

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम ajmer discom द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है। डिस्कॉम के अधीन 11 जिलों में कई औद्योगिक संस्थान चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे। निगम ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अजमेर डिस्कॉम ने इस बार एक ही दिन में 6729 जगह पर छापा मारते हुए 650 बिजली चोरों electricity thieves f पर 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी को सूचना मिल रही थी कई औद्योगिक संस्थान बिजली चोरी कर डिस्कॉम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर निगम की ओएंडएम व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एंड प्रोटेक्शन शाखा के अभियंताओं ने भी छापेमारी की। अभियंताओं ने 319 जगह विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़े।
कहां कितने मामले पकड़े

एमडी भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक बांसवाड़ा जिले के अभियंताओं ने 123 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 17.60 लाख रुपए जुर्माना लगाया। नागौर में 104 मामलों में 26.24 लाख, उदयपुर में 48 मामलों में 6.64 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। एमएंडपी विंग ने भी इस बार 7 व विजिलेंस विंग ने 6 जगह पर विद्युत चोरियां पकड़ी।
छीजत को 13 प्रतिशत पर लाना लक्ष्य

प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी जिससे डिस्कॉम द्वारा निर्धारित उसके लक्ष्य 103 प्रतिशत राजस्व वसूली एवं 13 प्रतिशत तक विद्युत छीजत को कम करने को प्राप्त किया जा सके। सभी उपभोक्ता समय पर बिल जमा करवाएं।
read more:अजमेर डिस्कॉम ने पकड़ा उपकरणों को खुदबुर्द करने का मामला,तीन सहायक अभियंता सहित 6

Hindi News / Ajmer / -650 बिजली चोरों पर एक ही दिन की जांच में 1.67 करोड़ जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.