सभी गेट खोलकर टेस्टिंग बीसलपुर बांध के एईएन मनीष बंसल ने बताया कि अचानक ज्यादा पानी का आ जाए तो उसको लेकर परीक्षण के तहत शुक्रवार दोपहर बांध के सभी 12 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की टेस्टिंग की गई। अचानक बांध के सारे गेट खुले देखकर वहां मौजूद लोगों में हडक़म्प मच गया। इस दौरान बांध के अचानक खुले गेट को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।
—————-