अजमेर. नारेली में हाड़ीरानी महिला बटालियन में खेली गई 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती। अतिरिक्त महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन) व मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
अजमेर•Jun 15, 2019 / 04:43 pm•
ANIL KUMAR
अतिरिक्त महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन) व मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
समापन समारोह में महिलाओं की सौ मीटर दौड़ हुई।
नारेली में हाड़ीरानी महिला बटालियन में खेली गई 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती।
मैदान का स्वरूप आने वाले समय में और निखारेगा। डॉ. मेहरदा ने हाड़ीरानी बटालियन के जवानों व महिला कांस्टेबल की कड़ी मेहनत को सराहा।
ड़ी रानी महिला बटालियन की एडज्यूटेंट प्रीति चौधरी ने बताया कि महिला-पुरुष वर्ग के विभिन्न खेले को बीस से ज्यादा स्पर्धाएं हुई। इनमें १० प्रतिस्पर्धा में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन विजेता रही।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता