script43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता | Patrika News
अजमेर

43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता

 
अजमेर. नारेली में हाड़ीरानी महिला बटालियन में खेली गई 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती। अतिरिक्त महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन) व मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

अजमेरJun 15, 2019 / 04:43 pm

ANIL KUMAR

42battalion range level RAC Sports competition
1/5

अतिरिक्त महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन) व मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

42battalion range level RAC Sports competition
2/5

समापन समारोह में महिलाओं की सौ मीटर दौड़ हुई।

42battalion range level RAC Sports competition
3/5

नारेली में हाड़ीरानी महिला बटालियन में खेली गई 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती।

42battalion range level RAC Sports competition
4/5

मैदान का स्वरूप आने वाले समय में और निखारेगा। डॉ. मेहरदा ने हाड़ीरानी बटालियन के जवानों व महिला कांस्टेबल की कड़ी मेहनत को सराहा।

42battalion range level RAC Sports competition
5/5

ड़ी रानी महिला बटालियन की एडज्यूटेंट प्रीति चौधरी ने बताया कि महिला-पुरुष वर्ग के विभिन्न खेले को बीस से ज्यादा स्पर्धाएं हुई। इनमें १० प्रतिस्पर्धा में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन विजेता रही।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.