अजमेर

Ajmer News: महंगे शौक पूरा करने के लिए 3 फील्ड मैनेजरों ने कंपनी के उड़ाए लाखों रुपए, ऑफिस में बैठकर बुनी कहानी; फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Ajmer Crime News: पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज करने वाले परिवादी सहित उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया।

अजमेरDec 29, 2024 / 09:38 am

Alfiya Khan

नसीराबाद। चार माह पूर्व नसीराबाद- अजमेर मार्ग पर हुई तीन लाख की लूट का नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए लूट का मुकदमा दर्ज करने वाले परिवादी सहित उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई बाइक को जब्त कर लिया।
सदर थाना पुलिस ने प्रकरण के परिवादी तेली पाड़ा, शास्त्री नगर, जयपुर निवासी रविंद्र सिंह राठौड़ पुत्र हनुमान सिंह राठौड़ व उसके तीन दोस्तों बांसडी खुर्द ,चेता की ढाणी, नीम का थाना निवासी सुभाष कुमार अदाणा पुत्र गिगाराम, तातीजा जिला नीमकाथाना निवासी नितिन पुत्र अंतराम व गांव बिठूर जिला अजमेर निवासी सद्दाम खान पुत्र हासम खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक जरनेल सिंह ने बताया कि 13 अगस्त 2024 को परिवादी रविंद्र सिंह राठौड़ ने मुकदमा दर्ज करा कर बताया कि वह और सुभाष कुमार अदना दोनों भारत फाइनेंस अक्लुजन लिमिटेड में फील्ड मैनेजर पद का कार्य करते हैं। दिनांक 12 अगस्त 2024 को दोनों कलेक्शन लेकर अजमेर के लिए निकले। तभी उसके पीछे से बाइक सवार आए और गन लगाकर कलेक्शन के 1,50,000 रुपए व टेबलेट छीन कर ले गए।
यह भी पढ़ें

शराब के नशे में धुत युवकों ने मचाया उत्पात, मकानों पर किया पथराव; ग्रामीणों ने की धुनाई, चार दबोचे 

वहीं एक्टिवा सवार सुभाष को सामने से आए दो बाइक सवार ने गिरा कर एक्टिवा की डिक्की को खुलवाया और लगभग 1,35,000 रुपए से भरा बैग छीन कर ले गए। इसकी सूचना उन्होंने प्रांत मैनेजर पंकज जांगिड़ को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दौराने अनुसंधान पूछताछ में परिवादी की भूमिका संदिग्ध होना पाई गई। कड़ी पूछताछ में परिवादी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि मौज मस्ती व महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने अपनी ब्रांच में बैठकर लूट की झूठी कहानी बनाई और 11 सितंबर को रात्रि में अपने अपने मोबाइल को बंद कर ब्रांच पर ही रख दिया। रात्रि में पूरी झूठी लूट करने का रिहर्सल किया व आने-जाने के रास्ते व सीसीटीवी फुटेज से बचने की पूरी योजना बनाई।
यह भी पढ़ें

तस्करों और नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़, गाड़ी को मारी टक्कर; की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 अधिकारी घायल 

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: महंगे शौक पूरा करने के लिए 3 फील्ड मैनेजरों ने कंपनी के उड़ाए लाखों रुपए, ऑफिस में बैठकर बुनी कहानी; फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.