यह भी पढ़ें
कश्मीर में तिरंगे को सलामी देगी राजस्थान की बेटी तनुश्री, देश की पहली महिला BSF अफसर हैं तनुश्री
स्वाधीनता दिवस : पटेल मैदान में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह पटेल मैदान में 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह (District Level Main Function) में प्रदेश के चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा(raghu sharma) सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर झण्डारोहण (Flag hoisting)करेंगे।जिला कलक्टर(District Collector) विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि झण्डारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि शर्मा परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मार्च पास्ट, लोक नृत्य, राज्यपाल का संदेश पठन, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान, पारितोषिक वितरण समारोह, सामूहिक नृत्य, व्याायाम एवं राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें
15 august: आजादी के जश्न पर मिल सकते हैं सेल्फी पॉइंट
की फुल ड्रेस रिहर्सल पटेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से पूर्व मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल (Rehearsal)की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने रिहर्सल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस, हाडीरानी बटालियन, होमगार्ड, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, स्काउट गाईड एवं एनसीसी कडैट्स आदि उपस्थित रहे। पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शाम 7 बजे जवाहर रंगमंच(javaahar rangamanch) पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।