अजमेर

5130 ग्रामीण फीडरों के लिए 2648 करोड़ की कार्ययोजना तैयार

राज्य सरकार व आरईआरसी को स्वीकृति के लिए भेजाफीडर सेपरेशन योजना
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरDec 25, 2020 / 08:58 pm

bhupendra singh

Ajmer Discom :

अजमेर. राज्य में किसानों का बिना व्यवधान अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध करवाने के लिए आगामी चार सालों में कृषि कनेक्शनों के लिए फीडरों की स्थापना के लिए 5200 करोड़ की योजना action plan बनाई गई है। इसके अन्तर्गत राज्य के 11 जिलों की बिजली व्यवस्था संभाल रहे अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने 11 केवी के 5130 ग्रामीण फीडरों rural feeders की के लिए अनुमानित 2648 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की है। इसे स्वीकृति के राज्य सरकार तथा आरईआरसी को स्वीकृति तथा वित्तीय सहायता के लिए भेजा गया है। सर्वाधिक विद्युत छीजत वाले नागौर जिले में जिले में छीजत loss कम करने के लिए अधिक छीजत वाले 22 फीडरों का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त नागौर जिले के 20 जीएसएस के 58 फीडरों तथा अतिरिक्त 6 फीडरों पर कार्य पूर्ण करा किया गया है। इसके अलावा 113 फीडरों पर कार्य के लिए पाचं माह पूर्व कार्य शुरु किया गया है।
सड़क मरम्मत के लिए जमा करवा 50 लाख
पुष्कर में भूमिगत बिजली लाइन डालने के टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने पुष्कर नगर पालिका को 50 लाख रुपए जमा करवाए हैं। निगम ने पुष्कर में 16 किलोमीटर भूमिगत लाइन डाली गई है। लाइन डालने के बाद ग्रेवल सड़क बनाई गई है। निगम द्वारा जमा करवाई गई राशि से अब नगर पालिका पुन: डामर सड़क बनाएगी। इससे लोगो को सड़क के गड्ढों से निजात मिलेगी।
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी गठित
अजमेर डिस्कॉमअजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी विशेषज्ञों से चर्चा कर विद्युत प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए रिपोर्ट बनाएगी। यह रिपोर्ट 7 दिवस के भीतर निदेशक तकनीकी के.एस.सिसोदिया को सौपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर डिस्कॉम दुर्घटनाओं को रोकने की रणनीति तैयार करेगा। प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कमेटी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएंडपी,अधीक्षण अभियंता ,आईएंडएस,अधीक्षण अभियंता प्लान,अधीक्षण अभियंता ,एमएनटी एवं अधिशासी अभियंता किशनगढ़ को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी अजमेर डिस्कॉम के सभी उपखंडों का तय समयानुसार लाइनों का निरीक्षण करेगी व कमियों के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएगी। उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने की कार्यवाही करेगी। कमेटी लाइनों से संबंधित विस्तृत जानकारी लेकर निदेशक तकनीकी को सात दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
read more: निर्धारित अवधि से अधिक थ्री फेज कृषि आपूर्ति करने पर डिस्कॉम सख्त

Hindi News / Ajmer / 5130 ग्रामीण फीडरों के लिए 2648 करोड़ की कार्ययोजना तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.