अजमेर

दो हवाई अड्डों की लीज राशि के 260 करोड़ फिसले हाथ से

भू-राजस्व वसूली की सुस्त रफ्तार ने दिया झटका :
355 करोड़ की वसूली का था लक्ष्य, अभी तक 165 करोड़ ही जमा

अजमेरFeb 28, 2020 / 08:40 pm

bhupendra singh

ajmer


260 crore of the lease amount of two slipped
अजमेर. राज्य में भू-राजस्व lease amoun कर के पेटे की जाने वाली वसूली को झटका लगा है। वसूली की सुस्त चल रही रफ्तार से निर्धारित समय में सरकार का खजाना भरना मुश्किल नजर आ रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार ने भू-राजस्व के पेटे 355 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभी तक केवल 165 करोड़ 60 लाख रुपए ही वसूले जा सके हैं। नाल हवाई अडड्डे का भू-आवंटन निरस्त होने व डबोक हवाई अड्डे की बकाया में से 19 करोड़ 55 लाख की राशि माफ कर देने से बड़ी रकम हाथ से निकल गयी है। वित्तीय वर्ष समाप्ति में केवल 40 दिन ही शेष हैं। ऐसे में लक्ष्य के मुताबिक 189 करोड़ 40 लाख की वसूली मुश्किल नजर आ रही है।
यहां से होनी थी बड़ी वसूली
सरकार को उदयपुर के नाल हवाई अड्डे airports की बकाया लीज के पेटे 239 करोड़ रुपए मिलने थे। लेकिन अब सरकार के जमीन आवंटन ही खारिज कर देने से यह राशि नहीं वसूली जा सकेगी। इसी तरह उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर बकाया 22 करोड़ 80 हजार रुपए में से19 करोड़ 55 लाख रुपए माफ कर दिए गए हैं। जिससे डबोक हवाई अड्डे से केवल 3 करोड़ 25 लाख रुपए की लीज राशि ही मिलेगी। जबकि इन दोनों हवाई अड्डों से करीब 260 करोड़ crore रुपए मिलने थे अब लीज के रूप में यह राशि नहीं मिलेगी।
रेलवे : नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे गिर्वा पर बकाया 14 करोड़ का मामला हाइकोर्ट में लम्बित चल रहा है। पूर्व में चेयरमैन ने सेटलमेंट का रास्ता निकाल कर जिला कलक्टर को प्रभारी बनाया था। लेकिन बकाया लीज मनी जमा नहीं हुई। बीकानेर रेलवे पर 1.7 करोड़ रुपए की लीज मनी बकाया है।
रिफायनरी :

इसी तरह एचपीसीएल का 86 करोड़ का लीज मनी बकाया चल रहा है। राजस्थान रिफायनरी कम्पनी लिमिटेड (आरआरसीएल) के इस प्रोजेक्ट को एचपीसीएल चला रहा है। एचपीसीएल ने पिछले साल 66 करोड़ की लीज जमा करवाई थी।
बिजली कम्पनियां : बिजली कम्पनियों पर सरकार की 59 करोड़ की लीज राशि बकाया है। कई जगहों पर लीज राशि को लेकर विवाद भी चल रहा हैं। 14 करोड़ का बकाया बूंदी के केशवराय पाटन में है। अजमेर डिस्कॉम पर 3 करोड़,जोधुपर डिस्कॉम पर 4 करोड़ व जयपुर डिस्कॉम पर साढ़े 5 करोड़ का बकाया है। पिछले साल बिजली कम्पनियों ने लीज मनी जमा नहीं करवाई है।
सिंचाई कर :

सरकार ने मुख्य व मध्यम सिंचाई परियोजना के पेटे 2 करोड़ 45 लाख 81 हजार का लक्ष्य दिया है। इसमें से अभी तक केवल 25.25 लाख रुपए के साथ केवल 10.28 प्रतिशत राशि की ही वसूली हो सकी है। इसमें 22 लाख मेजर इरिगेशन (इंदिरा गांधी नहर कोटा), 90 लाख मीडियम इरिगेशन तथा 65 लाख रुपए माइनर इरिगेशन के पेटे वसूले जाने हैं।
read more: आदिवासी क्षेत्र में पोस्टिंग पर जल्द मिलेगा प्रमोशन

Hindi News / Ajmer / दो हवाई अड्डों की लीज राशि के 260 करोड़ फिसले हाथ से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.