अजमेर

24 साल पहले सड़क हादसे में खोया एक पैर, बीमारी ने दूसरा भी छीना, मगर नहीं मानी हार

अजमेर जिले के बांदरसिंदरी (किशनगढ़) निवासी पांचू गर्जर के हौसले को देख ग्रामीण भी हर संभव मदद को आगे आते हैं।

अजमेरDec 14, 2024 / 05:28 pm

Santosh Trivedi

चन्द्र प्रकाश जोशी/अजमेर । जवानी में सड़क हादसे ने एक पैर छीना तो मानो ऐसा लगा कि अब काम नहीं कर पाऊंगा। समय बीतने के बाद अब दूसरा पैर भी बीमारी ने छीन लिया। दोनों पैरों के बगैर चंद कदम चलने में असहज महसूस किया मगर अपने मनोबल एवं जज्बे से हार नहीं मानी। चार बेटियों एवं एक बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाने के सपने ने उसे हिम्मत बंधाई। अब खेतों की रखवाली, बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के काम में इतना व्यस्त हूं कि पैरों की कमी भी महसूस नहीं होती है।
यह व्यथा है अजमेर जिले के बांदरसिंदरी (किशनगढ़) निवासी पांचू गर्जर की, जिसके हौसले को देख ग्रामीण भी हर संभव मदद को आगे आते हैं। पांचू के जीवन में कुछ खुशी लौटाने का काम अगर किया तो वह है भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने। समिति के माध्यम से कैलीपर एवं कृत्रिम पैर नि:शुल्क मुहैया करवाने से अब वह खेतों की रखवाली करने खुद पहुंच जाता है। अपने काम वह खुद कर लेता है। किसी भी आश्रित नहीं है।

ट्रक चालक था, कट गया एक पैर

पांचू गुर्जर ने बताया कि वह ट्रक चालक था, शाहपुरा में एक सड़क दुर्घटना में एक पैर कट गया। यही नहीं करीब छह वर्ष पूर्व बीमारी के चलते दूसरा पैर भी कटवाना पड़ा। मगर उसने हिम्मत नहीं हारी।
यह भी पढ़ें

महुवा से लापता 4 बच्चों की मां पाली से दस्तयाब, जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा

कोई भी कमजोर नहीं…

पांचू ने कहा कि मैं असहाय नहीं हूं। कोई भी विकलांग अपने आप को कमजोर नहीं समझे, स्ट्रॉंंग बने। भगवान भी स्ट्रांन्ग के साथ हैं। हां, तकलीफ तो हुई मगर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का सहयोग रहा। इन कैलीपर व कृत्रिम पैर से अपना काम खुद कर लेता हूं। बच्चे पढ़-लिख रहे हैं। खेत की देखभाल कर लेता हूं।

Hindi News / Ajmer / 24 साल पहले सड़क हादसे में खोया एक पैर, बीमारी ने दूसरा भी छीना, मगर नहीं मानी हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.