अजमेर

अजमेर रोडवेज के बेड़े में 23 नई बसें शामिल

– आज होगा रूट चार्ट का निर्धारण -अजमेर डिपो को 11, अजयमेरू को 12 बसें आवंटित अजमेर. कई सालों के इंतजार के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बेड़े में 400 से अधिक बीएस -6 कैटेगरी की बसें शामिल की गई हैं। अजमेर के दोनों डिपो को 23 बसें आवंटित की गई हैं। नई […]

अजमेरOct 14, 2024 / 10:59 pm

Dilip

ajmer rsrtc

– आज होगा रूट चार्ट का निर्धारण
-अजमेर डिपो को 11, अजयमेरू को 12 बसें आवंटित

अजमेर. कई सालों के इंतजार के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बेड़े में 400 से अधिक बीएस -6 कैटेगरी की बसें शामिल की गई हैं। अजमेर के दोनों डिपो को 23 बसें आवंटित की गई हैं। नई बसें अजमेर केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गई हैं। सीटों पर पैनिक बटन हैँ।
अजमेर डिपो के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह गोठियाना ने बताया कि मंगलवार को यात्रीभार व रूट मांग के अनुरूप नई बसों के लिए रूट तय किए जाएंगे।

लंबी दूरी पर चलाई जाएंगी नई बसें
नई बसों के लिए जयपुर, दिल्ली, भिवानी, उत्तर प्रदेश के आगरा अलीगढ़, कानपुर, उत्तराखंड के हरिद्वार रूट पर कुछ नई बसों के शेड्यूल तय किए जा सकते हैं। इसी प्रकार अजयमेरू डिपो में लंबी दूरी के कोटा, बीकानेर, नागौर, पुष्कर, जोधपुर सहित कुछ अन्य मार्गों पर संचालन किया जाना संभावित है।शटल सेवा भी हो सकती है बहाल
पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद ब्यावर आदि मार्गों पर भी उपलब्धता के अनुसार बसें चलाईं जा सकती हैं। नई बसें जिन रूट पर होंगी उनके स्थान पर पहले से चल रही गाडि़यां शटल रूट पर समायोजित की जा सकती हैं।
आंकड़ों की जुबानी

अलवर – 63, भरतपुर 48, लोहागढ़ 46, मत्स्य नगर 38, तिजारा 14, धौलपुर 10, हिंडोन 10, वैशाली नगर 15————————————————————-

संभाग मुख्यालय अनुसारअजमेर 11, जोधपुर 6, उदयपुर 10, जयपुर 10, बीकानेर 10, कोटा 10, सीकर 10— कुल 71
—————————————–

कोटपुतली, झालावाड़, चुरू- शून्य

आबूरोड 5, अजयमेरू 12, अनूपगढ़ 5, बांसवाड़ा 10, बारां 5, बाड़मेर 5, भीलवाड़ा 6,बूंदी 10, चित्तौड़गढ़ 5,चुरू,डीलक्स, झालावाड़, कोटपुतली को एक भी बस नहीं दी गई है। शेष अन्य जिलों में 5 से 10 बसें आवंटित की गईं हैं।

Hindi News / Ajmer / अजमेर रोडवेज के बेड़े में 23 नई बसें शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.