अजमेर

Pushkar Mela: एक भैंसे की कीमत एक-एक करोड़ के 23 फ्लैट के बराबर, पुष्कर मेेले में चर्चा का विषय बना अनमोल

पुष्कर मेले में एक भैंसा अपनी कीमतों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। भैंसे का नाम अनमोल है और वजन 1500 किलो है। वह फलों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक सब खाता है।

अजमेरNov 10, 2024 / 09:42 pm

Suman Saurabh

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला अपने चरम पर है। मेले में प्रतिदिन सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक आ रहे हैं और अपने अद्भुत अनुभवों को अपनी यादों में संजोकर रख रहे हैं। अगर आकर्षण की दृष्टि से बात करें तो यहां एक नहीं बल्कि अनेक आकर्षण केंद्र हैं। आंखों में काजल, पैरों में घुंघरू और मखमली दुपट्टा ओढ़े राजा बाबू की वेशभूषा में सजे ऊंट को देखकर आप आनंदित हो जाएंगे। पारंपरिक आभूषणों से सजी राजस्थानी महिलाएं आपको राजस्थानी संस्कृति का अनुभव कराएंगी।

पुष्कर मेले में आकर्षण का केंद्र बना 23 करोड़ का भैंसा

पर्यटकों की पशुओं पर विशेष नजर रहती है, क्योंकि मेले में साधारण पशु नहीं बल्कि विशेष पशु लाए जाते हैं। ऐसा ही एक भैंसा, जिस नाम अनमोल है, अपनी कीमतों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खास भैंसे की कीमत 23 करोड़ है। भैंसे के मालिक पलमिंद्र ने बताया- “वे अनमोल को पिछले साल भी पुष्कर मेले में लेकर आए थे। तब एक बड़े व्यापारी ने उसकी कीमत 23 करोड़ लगाई थी। उत्तर प्रदेश के एक मेले में लेकर गए तो वहां भी एक व्यापारी ने उसकी वही कीमत लगाई जो पहले पुष्कर में लगाई गई थी। अनमोल हमारे परिवार का सदस्य है। हम अनमोल को प्रदर्शनी के लिए मेले में लाते हैं। अनमोल को बेचने का हमारा कोई इरादा नहीं है।”

रोजाना का खर्च 1000 से 1500 रुपए, ऐसा होता है खुराक

अनमोल के मालिक पलमिंद्र गिल का कहना है कि अनमोल का वजन 1500 किलो है। उन्होंने बताया कि अनमोल फलों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक सब खाता है। अपनी डाइट में वह अंडे, मक्का, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खली, हरा चारा भी खाता है। अनमोल की डाइट का खर्च 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन है।
यह भी पढ़ें

पुष्कर मेले में थिरके ऊंट, सजी-धजी छात्राओं के पास जाकर मुस्कुरा उठी विदेशी महिला; देखें तस्वीरें

Hindi News / Ajmer / Pushkar Mela: एक भैंसे की कीमत एक-एक करोड़ के 23 फ्लैट के बराबर, पुष्कर मेेले में चर्चा का विषय बना अनमोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.