अजमेर

बिजली चोरी के मामले में हुई 22 गिरफ्तारियां दर्ज किए 483 मुकदमे, 2 करोड़ वसूले

चुनावी साल में बिजली चोरों को अभयदान, अब कसा शिकंजा
अजमेर डिस्कॉम ने दर्ज किए 483 मुकदमे, 2 करोड़ वसूले

अजमेरSep 01, 2019 / 10:19 pm

bhupendra singh

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर. चुनाव खत्म ही बिजली चोरों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम (ajmer discom) ने अगस्त में बिजली चोरी (power theft )के मामले में अपने अधीन आने वाले 11 जिलों में 483 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज(483 cases registered,) किए हैं। वहीं 22 लोगों को गिरफ्तार ( 22 arrests in case,)भी किया गया है। भीलवाड़ा में सर्वाधिक 50 एफआईआर दर्ज हुई जबकि झुंझुनंू में बिजली चोरी के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किशनगढ़ में 4, भीलवाड़ा में 2, मकराना में 1, खेतड़ी में 1, बड़ी सादड़ी में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। निगम ने 381 एफआईआर का निस्तारण करते हुए 62 लाख रुपए की वसूली की है। विंग ने बिजली चोरी के मामले में 1 हजार 864 वीसीआर भरी है।
कहां कितनी एफआईआर
अजमेर में बिजली चोरी के मामले में विद्युत चोरी निरोधक थानों में 10 एफआईआर अगस्त में दर्ज हुई। जबकि किशनगढ़ 8, भीलवाड़ा 50, नागौर 34, मकराना 30, झुंझुनंू 33, खेतड़ी 38, सीकर में 31 रींगस 31, चित्तौडग़ढ़ 14, बड़ी सादड़ी में 37, प्रतापगढ़ 32, बांसवाड़ा 24, डूंगरपुर 36, राजसमन्द 30, उदयपुर 27 तथा सलूम्बर में 18 एफआईआर दर्ज की गई।
5 महीने में 1465 एफआईआर
निगम ने अप्रेल से अगस्त माह तक बिजली चोरी के मामले में 1465 एफआई दर्ज की। इनमें से 1162 का निस्तारण करते हुए 204.14 लाख रुपए की वसूली (2 crore recover) की गई। अप्रेल में 70 एफआईआर दर्ज कर 85 का निस्तारण किया गया। मई में 197 दर्ज 174 का निस्तारण, जून में 311 एफआईआर 210 निस्तारित, जुलाई में 404 दर्ज 312 निस्तारित, अगस्त में 483एफआईआर दर्ज करते हुए 381 का निस्तारण किया।
10 को चार्जशीट

बिजली चोरी रोकने के मामले में ढिलाई बरते रहे 10 अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु की गई है। इनमें एक्सईएन, जेईएन तथा एआरओ शामिल हैं।
इनका कहना है
बिजली चोरी के खिलाफ हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक के दिशा निर्देशों के अनुसार लक्ष्य पूरे किए जा रहे हैं। जो लक्ष्य हासिल करने में पीछे चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मुकेश सांखला, एडिशनल एसपी (विजिलेंस) अजमेर डिस्कॉम
read more: नगर पालिका चुनाव में होगा नोटा का विकल्प

Hindi News / Ajmer / बिजली चोरी के मामले में हुई 22 गिरफ्तारियां दर्ज किए 483 मुकदमे, 2 करोड़ वसूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.