कहां कितनी वसूली भाटी ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक सर्वाधिक वसूली चित्तौडगढ़़ से 5.21 करोड़ रुपयों की हुई है। इसके अलावा भीलवाड़ा से 2.35 करोड़, नागौर से 1.21 करोड़, झुंझुनूं से 29.79 लाख,सीकर से 4.09 करोड़,उदयपुर से 26.94 लाख, बांसवाड़ा से 45.81 लाख,डूंगरपुर से 17.50 लाख,राजसमन्द से 5.09 करोड़ एवं प्रतापगढ़ से 3.77 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई। प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने अधिकारियों को 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए।