scriptकभी बैठते थे एग्जाम में दो लाख स्टूडेंट्स, जानिए क्यों होने लगे इतने स्टूडेंट्स फेल | 2 million students fail in RBSE 10th and 12th exams | Patrika News
अजमेर

कभी बैठते थे एग्जाम में दो लाख स्टूडेंट्स, जानिए क्यों होने लगे इतने स्टूडेंट्स फेल

परिणाम में राज्य के सर्वाधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी साढ़े दस लाख से अधिक थी।

अजमेरJun 12, 2018 / 05:24 am

raktim tiwari

rbse 10th result

rbse 10th result

सुरेश लालवानी/अजमेर।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की इस साल की परीक्षाओं में दो लाख से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इसके अलावा एक लाख 10 हजार से अधिक विद्यार्थी सप्लीमेंट्री योग्य घोषित किए गए जिन्हें अगली कक्षा में जाने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी।
बोर्ड की सभी परिक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। इनमें सीनियर सैकंंडरी विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग, वरिष्ठ उपाध्याय, दसवीं और प्रवेशिका परीक्षा शामिल है।

दसवीं में सर्वाधिक फेल

सोमवार को जारी दसवीं परीक्षा के परिणाम में राज्य के सर्वाधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी साढ़े दस लाख से अधिक थी। दसवीं में 1 लाख 39 हजार 299 विद्यार्थी अनुत्र्तीण रहे। पूरक में आए विद्यार्थियों की संख्या भी इसी परीक्षा में अधिक है।
दसवीं में 73 हजार 810 विद्यार्थियों को सप्लीमेट्री की वजह से विभिन्न विषयों की दुबारा परीक्षा देनी होगी। इस तरह बोर्ड की सभी परीक्षाओं में इस साल अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या दो लाख 515 है जबकि 1 लाख 10 हजार 294 को पूरक घोषित किया गया है।
फैक्ट फाइल (इन्फोग्राफी)
परीक्षा फेल पूरक

दसवीं 139299 73810
बारहवीं विज्ञान 22002 10622

बारहवीं वाणिज्य 1805 1949
बारहवीं कला 35207 23231

प्रवेशिका 2025 548
वरिष्ठ उपाध्याय 177 134

कुल 200515 110294

झुंझुनूं प्रथम, प्रतापगढ़ अंतिम पायदान पर
अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं परीक्षा में झुंझुनूं जिला परीक्षा परिणाम के लिहाज से पूरे राज्य में प्रथम रहा। झुंझुनूं जिले का परिणाम 86.99 प्रतिशत रहा। दूसरे नंबर पर सीकर का परिणाम 86.88 प्रतिशत जबकि नागौर जिला 84.70 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दसवीं परीक्षा में प्रतापगढ़ जिले का परिणाम सबसे कम 69.86 रहा और वह राज्य में सबसे नीचे तैतीसवीं पायदान पर है।
सात विषयों मेंं शत प्रतिशत तक अंक

दसवी की परीक्षा में इस साल सात विषयों में विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत तक अंक हासिल करने में सफलता अर्जित की है। हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, संस्कृत और उर्दू में अनेक विद्यार्थियों को अधिकतम एक सौ अंक मिले हैं। परिणाम प्रतिशत के लिहाज से ट्रेवल और टूरिज्म के विद्यार्थियों का परिणाम सर्वाधिक 97.53 प्रतिशत रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो