अजमेर

करने जा रहे हैं Amarnath Yatra, तो जरूर जान लें यह काम की खबर, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा

अमरनाथ यात्रा के लिए गूगल पर बुकिंग करवाना एक युवक को भारी पड़ गया। बुकिंग करवाने के नाम पर शातिर ठग ने युवक के बैंक खाते से दो लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर ली।

अजमेरMay 13, 2023 / 12:12 pm

Kirti Verma

अजमेर पत्रिका. अमरनाथ यात्रा के लिए गूगल पर बुकिंग करवाना एक युवक को भारी पड़ गया। बुकिंग करवाने के नाम पर शातिर ठग ने युवक के बैंक खाते से दो लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर ली। मामले में पीडित ने शुक्रवार शाम साइबर थाने मुकदमा दर्ज करवाया।

जानकारी अनुसार दिलीप (बदला हुआ नाम) ने शिकायत में बताया कि उसने अमरनाथ यात्रा की बुकिंग के लिए गूगल पर सर्च किया। गूगल पर मिले नम्बर पर सम्पर्क करने पर शातिर ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करा फोन पे से 5 रुपए ट्रांसफर कराए। फोन-पे से ट्रांसफर के दौरान मोबाइल फोन हैक कर उसके पीएनबी के बैंक खाते से तीन बार में एक लाख 98 हजार 175 रुपए की ऑनलाइन निकासी कर ली।

यह भी पढ़ें

कोयला महंगा, अब ज्यादा आएगा बिजली का बिल, जून के बिल के लिए हुआ बड़ा एलान




सजगता ही बचाव

– बैंकिंग पासवर्ड बनाते समय बरतें सावधानी।

– अनजान लिंक पर नहीं करें क्लिक।

– सत्यापित बैंकिंग एप का ही इस्तेमाल करें।

– पब्लिक वाईफाई व साइबर कैफे से ट्रांजेक्शन नहीं करें ।

– गूगल पर कस्टमर केयर को सर्च ना करें।

– एनी डेस्क जैसी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करें।

– बैंकिंग यूपीआई नंबर किसी से शेयर नहीं करें।

– बैंकिंग लेनदेन में ओटीपी शेयर नहीं करें।

यह भी पढ़ें

टोंक में 5 माह की बच्ची को खा गया आदमखोर, दहशत में ईंट भट्टा मजदूर, प्रशासन बेखबर

Hindi News / Ajmer / करने जा रहे हैं Amarnath Yatra, तो जरूर जान लें यह काम की खबर, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.