अजमेर

15 august: आजादी के जश्न पर मिल सकते हैं सेल्फी पॉइंट

इसी स्थान से अजमेर के कटोरानुमा आकार में बसे होने का एहसास होता है। अजमेर विकास प्राधिकरण यहां सेल्फी पॉइंट तैयार करा रहा है।

अजमेरAug 13, 2019 / 05:12 pm

raktim tiwari

selfie points in ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर
जश्न ए आजादी (independence day) का पर्व इस बार अजमेर के लिए कुछ सौगात ला सकता है। कई साल बाद अजमेरवासियों (ajmerities) के लिए प्रशासन कुछ नई व्यवस्था कर सकता है। इसमें रीजनल कॉलेज के सामने आनासागर झील (anasagar lake )और महाराणा प्रताप स्मारक पुष्कर घाटी (pushkar valley) पर सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है। प्रशासन 15 अगस्त को दोनों पॉइंट खोल सकता है।
रीजनल कॉलेज के सामने आनासागर झील-चौपाटी पर सेल्फी पॉइंट (selfie point) बनाया गया है। यहां लाल पत्थरों से आई लव यू अजमेर (I love you ajmer) लिखा गया है। इस पॉइंट से झील का सुंदर नजारा दिखता है। यहां से ब्रिटिशकाल (british india) में निर्मित सर्किट हाउस, बजरंगगढ़ मंदिर, तारागढ़ (taragarh) की पहाडिय़ां, टापू (island) और अन्य दृश्य दिखते हैं। इसी तरह महाराणा प्रताप स्मारक पुष्कर घाटी भी शानदार पॉइंट है। यहां से समूचे अजमेर का सुंदर दृश्य दिखता है। इसी स्थान से अजमेर के कटोरानुमा (sugar bowl) आकार में बसे होने का एहसास होता है। अजमेर विकास प्राधिकरण यहां सेल्फी पॉइंट तैयार करा रहा है।
read more: Recruitment exam:अक्टूबर और नवंबर में होंगी आरपीएससी की परीक्षाएं

बढ़ेगा अजमेर का पर्यटन
सेल्फी पॉइंट विकसित होने से अजमेर का पर्यटन (tourism in ajmer) बढ़ेगा। अभी पर्यटक रेल-बस से उतरने के बाद सीधे पुष्कर (holy city pushkar) या अन्यत्र चले जाते हैं। अजमेर में उनके रुकने के बाद आनासागर झील, बारादरी (baradari), तारागढ़ और दरगाह (garib nawaz dargah) के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। अजमेर में विकसित होने वाले दोनों सेल्फी पॉइंट पर्यटकों (tourist) के लिए सौगात साबित होंगे।
read more: Sawan news:राजस्थान के इस गांव में भोले का अभिषेक करने स्वयं आई खारी नदी

इनसे भी बढ़ सकता है पर्यटन (new tourism)
-अरावली-नाग पहाड़ में ट्रेकिंग
-नाग पहाड़ में वॉच टावर और नाइट सफारी
-पहाडिय़ों में मौजूद पेड़-पौधों पर रिसर्च और पर्यटन
-आनासागर झील में वाटर स्कूटर और पैडल बोटिंग संचालन
-फायसागर झील में वाटर स्कूटर और पैडल बोटिंग
-पहाड़ों पर ट्रेकिंग और माउंटेनेरिंग कैंप
-तारागढ़ पर रेलवे की टूटी-फूटी बिल्डिंग में हिल रेस्टोरेंट
-नया बाजार, पुरानी मंडी, घसेटी होली दड़ा और अंदरूनी इलाके में हेरीटेज वॉक
read more: Eid Statement : दरगाह दीवान बताया हिन्दू-मुस्लिमों में कैसे बनेगी विवादित बिंदुओं पर सहमति

Hindi News / Ajmer / 15 august: आजादी के जश्न पर मिल सकते हैं सेल्फी पॉइंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.